हरदा। जिले की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत देवतलाव गांव में गत दिनों नहर के पानी को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें देसी कट्टे से हमला करने वाले आरोपी अश्विन विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही हथकड़ी लगाकर सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस निकाला गया था. इसी का विरोध करते हुए विश्नोई समाज ने एसपी और डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, देवतलाव गांव में किसान हरिशंकर गोदारा को पड़ोस में रहने वाले अश्विन विश्नोई द्वारा देसी कट्टे की मदद से हमला कर जख्मी कर दिया गया था, जिसके बाद उन्हें भोपाल रेफर किया गया था. इस मामले की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था.
इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपी अश्विनी विश्नोई को हथकड़ी लगाकर शहर के सार्वजनिक स्थानों पर जुलूस निकालने, समाज विशेष का नाम लेकर अपमानित करने, कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाने सहित मारपीट करने के संबंध में विश्नोई समाज के लोगों ने कड़ी निंदा जाहिर की है.
पढ़े: देवास: पुलिस ने निकाला गिरफ्तार आरोपियों का जुलूस, मारते हुए ले गए कोर्ट
विश्नोई समाज के लोगों ने 27 नवंबर यानी शुक्रवार को बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एसपी मनीष कुमार अग्रवाल और डिप्टी कलेक्टर राजनंदिनी शर्मा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि सिटी कोतवाली पुलिस ने संदेह के आधार पर घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि समाज के लोगों ने उक्त आरोपी को खुद सरेंडर करवाया था.
विश्नोई समाज का आरोप है कि सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा सुनियोजित और दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई की गई है. साथ ही अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. इसलिए इस मामले से जुड़े सभी पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया जाए. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल का कहना है कि घटना के संबंध में हर एक बिंदु पर जांच की जाएगी. वहीं डिप्टी कलेक्टर राजनंदनी शर्मा ने भी उचित कार्रवाई करने की बात कही है.