हरदा। शुक्रवार को हुई बेमौसम बारिश किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है. जिले के कई गांवों में आई इस आफत की बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. जिले के भवरास, भुनास, आदमपुर, सिराली, शमशाबाद, हरदा जिला मुख्यालय सहित अन्य गांवों में भी करीब आधा घंटे तक हुई तेज बारिश ने किसानों के खेत में कटी चने की फसल को नुकसान पहुंचाया है. वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्टरों को सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं.
- सर्वे कराने के निर्देश
कृषि प्रधान हरदा जिले में किसानों के द्वारा रबी सीजन में तैयार की गई गेहूं और चने की कटाई शुरू हो गई है. तेज हवाओं की वजह से खड़ी फसल आडी पड़ गई है. हरदा जिले में करीब 10 से अधिक गांवों में फसल को नुकसान पहुंचा है. उधर स्थानीय विधायक और कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स को उनके जिलों में बारिश से होने वाले नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश दिए है. उन्होंने कहा है कि जिन जिलों में फसल की नुकसानी हुई है. वहां किसानों को राहत दिलाई जाएगी.