हरदा। कोरोना संक्रमण के बीच हरदा के मुस्लिम समाज ने एक सकारात्मक पहल की है. आमतौर पर कई जगहों पर देखने में आ रहा था कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा लगाई जा रही वैक्सीन को लेकर मुस्लिम समाज के लोग दूर हट रहे थे. मद्देनजर हरदा कलेक्टर संजय गुप्ता और एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने हरदा शहर की सभी मस्जिदों के सदर और शहर काजी को बुलाकर इस पर चर्चा की. मुस्लिम समाज में वैक्सीन लगाने को लेकर तरह-तरह की बातें कहीं जा रही थीं. एसपी और कलेक्टर ने उन लोगों के सभी के सवालों और शंकाओं को दूर कर उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया. जिसके बाद हरदा शहर की सभी मस्जिदों के सदर ने एक साथ हरदा नगर पालिका के टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगाकर एक नई शुरुआत की है.
- वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान
जिले में मुस्लिम समाज के लोगों में वैक्सीन लगाए जाने को लेकर कई शंकाएं थी. जिसके बाद कलेक्टर और एसपी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीन है. उन्होंने कहा कि शासन की इस कल्याणकारी योजना का लाभ सभी वर्ग को लेना चाहिए. इसके बाद हरदा शहर के सभी मस्जिदों के सदर नगरपालिका के टीकाकरण केंद्र पहुंचे और बारी-बारी से सभी ने टीका लगाया है. इतना ही नहीं इन सभी के द्वारा प्रशासन को यह विश्वास भी दिलाया गया है कि अब खुद वैक्सीन लगाए जाने के बाद वह मुस्लिम समाज के सभी लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. समाज में जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
जासूसी मामले में गिरफ्तार युवतियों से देर रात तक पूछताछ, होंगे बड़े खुलासे
जासूसी मामले में गिरफ्तार युवतियों से देर रात तक पूछताछ, होंगे बड़े खुलासे
कलेक्टर संजय गुप्ता ने मुस्लिम समाज के सभी सदर द्वारा एक साथ टीका लगाए जाने की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए एकमात्र उपाय अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाना है. उन्होंने बताया कि हरदा शहर की सभी मस्जिदों के 9 सदर एक साथ नगर पालिका के टीकाकरण केंद पहुंचे है. गौरतलब है कि हरदा जिले में अब तक 18 से 44 वर्ष के करीब 700 से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है. 45 वर्ष से अधिक उम्र के 62902 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.