हरदा। कोविड-19 से निपटने में हर कोई योगदान देने में लगा है. हरदा की की दो बेटियां कोरोना से लड़ाई में अपना अहम योगदान दे रही है. मध्यम वर्गीय परिवार की दो छात्राएं हर्षिका और अंजली अपनी पॉकेट मनी के पैसों से मॉस्क बनाकर जरुरतमंद लोगों को बांट रही है. ताकि किसी तरह जल्द से जल्द कोरोना से निपटा जाए.
कोरोना से लड़ाई में सब साथ
हर्षिका ठाकुर का कहना है कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए जहां समाजसेवी लोगों के द्वारा जरूरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री और अन्य जरूरत की चीजें बांट रहे हैं. डॉक्टर और पुलिस भी अपने घर परिवार छोड़कर देश के लिए जुटे हैं. ऐसे में हमने भी देश पर आई इस विपदा से लड़ने में अपना योगदान देना चाहा. उनके इस योगदान में उनकी मां ने भी उनका साथ दिया.
जिसके बाद उन्होंने अपने पॉकेट मनी के पैसों से कपड़ा खरीदा और मॉस्क बनाकर जरुरतमंद लोगों को बांटना शुरु किया. अब तक 200 से अधिक लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण अपने आस-पड़ोस के लोगों के साथ साथ कुछ समाजसेवियों के माध्यम से भी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाए हैं. दोनों छात्राओं का कहना कि जब तक हमारे पास सामर्थ रहेगा हम इस कार्य को जारी रखेंगे.