हरदा। जिले की सिविल लाइन थाने के दो कांस्टेबलों पर शराब विक्रेताओं ने रॉड और लकड़ी से जान लेवा हमला कर दिया. इस घटना में आरक्षक ब्रजेश साहू और वीरेंद्र राजपूत घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दोनों पुलिस आरक्षक सिविल लाइन थाने में पदस्थ हैं, जो कच्ची शराब पकड़ने के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने गए थे, जिन पर शराब बेचने वालों द्वारा हमला किया गया. फिलहाल आरक्षकों की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में 12 से अधिक लोगों पर हत्या का प्रयास, बलवा और शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है.
घायल आरक्षक ब्रजेश साहू ने बताया कि हमारे द्वारा सुबह कच्ची शराब पकड़ी गई थी, जिसके बाद आरोपी की तलाशी शुरू की गई. इस दौरान एक आरोपी राहुल को पकड़कर थाने लाने के लिए मोटरसाइकिल पर बैठाया गया, लेकिन अचानक कुछ लोगों ने पीछे से आकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया.