हरदा। कोरोना का प्रकोप प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए एमपी शासन के निर्देशानुसार जिले में 1 जुलाई से किल कोरोना अभियान की शुरुआत होने जा रही है. जिसके तहत जिले में डोर टू डोर सर्वे कर स्क्रीनिंग की जायेगी. इसके लिए टिमरनी एवं हंडिया में कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. जिसमें कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
कलेक्टर ने कहा कि अभियान के लिये गठित दलों को अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत स्क्रीनिंग कर इसकी जानकारी सार्थक एप में अपलोड करनी है. उन्होंने सभी दलों को अच्छी तरह से स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों की अलग-अलग स्क्रीनिंग कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लें. यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाते हैं तो उसे नजदीकी फीवर क्लीनिक भेजें. वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों को अभियान की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि किल कोरोना अभियान के लिये गठित दलों में ए.एन.एम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड के कर्मचारी तथा ग्रामीण क्षेत्र में जी.आर.एस तथा सचिव को शामिल किया गया है. पटवारियों को भी दलों का सहयोग करने के लिये निर्देशित किया गया है. सभी दलों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन 80 से 100 परिवारों की स्क्रीनिंग करें.