हरदा। जिले के नजदीक ग्राम मसनगांव में ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को दो लोगों के द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किये जाने की शिकायत की थी, जिसके बाद तहसीलदार विकी सिंहमारे ने मौके पर जाकर देखा तो वहां गोकुल विश्नोई सीलिंग की जमीन पर रातों रात मिट्टी खोदकर भर्ती भरने का काम कर रहा था.
तहसीलदार विकी सिंहमारे ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर गोकुल विश्नोई के द्वारा खमलाय की ओर जाने वाले मार्ग पर सीलिंग की शासकीय भूमि पर मिट्टी की खुदाई कर अवैध रूप से भर्ती कर रहा है और उनके द्वारा मौके से एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. इस दौरान नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान, आरआई मूरत सिंह चौहान, सिविल लाइन थाना प्रभारी आदि मौजूद रहे.
वहीं कांकरिया की शासकीय आबादी भूमि में अतिक्रमण करने पर अतिक्रामक गोकुल पिता रामेश्वर विश्नोई पर 10 हजार रुपए का जुर्माना और दोबारा अतिक्रमण न करें, इसलिय 50 हजार रुपए का बंधपत्र निष्पादित कराया गया है.
गोकुल विश्नोई ने रातो-रात सीलिंग की शासकीय भूमि से अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन कर आबादी भूमि पर पक्का निर्माण करने की नीयत से लगभग 30 डम्पर मिट्टी खोदकर आबादी भूमि को समतल कर लिया गया. वहीं जानकारी मिलने पर मौका जांच कर अनावेदक गोकुल विश्नोई के विरुद्ध अतिक्रमण और अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया. अतिक्रमण के प्रकरण में 10 हजार रुपए का जुर्माना और 50 हजार का बंधपत्र निष्पादित किया गया और मौके से ट्रैक्टर जब्त कर थाना सिविल लाइन में खड़ा कराया गया.