हरदा। जिले की खिरकिया तहसील मुख्यालय पर संचालित एमपी ऑनलाइन सेंटर पर एक व्यक्ति ने स्टांप नहीं मिलने की शिकायत तहसीलदार से की थी. शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार अलका एक्का ने सेंटर पर जाकर निरीक्षण किया, जहां शिकायत के संबंध में जानकारी ली गई. इस दौरान सर्वर में गड़बड़ी होने के चलते स्टांप जनरेट नहीं हो पाने की बात सामने आई है.
स्टांप नहीं दिए जाने पर की शिकायत
दरअसल व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई थी कि एमपी ऑनलाइन सेंटर में स्टांप नहीं दिया जा रहा है, जिसकी सूचना मिलते ही तहसीलदार निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण में पाया गया कि सर्वर नहीं होने के चलने से टाइप जनरेट नहीं हो पा रहा हैं. हालांकि इस दौरान तहसीलदार को सेंटर के संचालक द्वारा कोई गड़बड़ी नहीं दिखाई गई.
सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने के दिए निर्देश
तहसीलदार ने एमपी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर दस्तावेजों को चेक किया. यहां पर आने वाले लोगों से चर्चा कर जानकारी हासिल की. साथ ही सेंटर के संचालक को लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के निर्देश जारी किए गए.