ETV Bharat / state

हरदा में जल उपयोगिता समिति की बैठक, 26 अक्टूबर से किसानों को मिलेगा पर्याप्त पानी

हरदा के जिला पंचायत भवन में जल उपयोगिता समिति का बैठक की गई. जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिले में तवा डेम परियोजना के वाटर डिसचार्ज डिजाइन समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई.

जल उपयोगिता समिति की बैठक
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:36 PM IST

हरदा। शहर के जिला पंचायत सभागार में जल उपयोगिता समिति का बैठक की गई. जिसमें निर्णय लिया गया है कि 26 अक्टूबर के पहले रवि फसल की सिंचाई के लिए तवा डेम परियोजना से नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ा जाएगा. बैठक में कलेक्टर एस विश्वनाथन, टिमरी विधायक संजय शाह समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

जल उपयोगिता समिति की बैठक

बता दें तवा डेम के 4200 क्यूसेक पानी से करीब 1,04,868 हेक्टेयर रकबे की सिंचाई की जाती थी. जो इस साल बढ़कर 1,05,029 हेक्टेयर हो गया है. जिस पर जल उपभोक्ता संस्था बाजनिया के अध्यक्ष दीपचंद नवाद ने सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की मांग की है.

वहीं कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि जल उपयोगिता समिति की बैठक में किसानों को रवि सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसके अलवा पानी की बर्बादी न हो इस पर भी चर्चा की गई है.

हरदा। शहर के जिला पंचायत सभागार में जल उपयोगिता समिति का बैठक की गई. जिसमें निर्णय लिया गया है कि 26 अक्टूबर के पहले रवि फसल की सिंचाई के लिए तवा डेम परियोजना से नहरों में पर्याप्त पानी छोड़ा जाएगा. बैठक में कलेक्टर एस विश्वनाथन, टिमरी विधायक संजय शाह समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे.

जल उपयोगिता समिति की बैठक

बता दें तवा डेम के 4200 क्यूसेक पानी से करीब 1,04,868 हेक्टेयर रकबे की सिंचाई की जाती थी. जो इस साल बढ़कर 1,05,029 हेक्टेयर हो गया है. जिस पर जल उपभोक्ता संस्था बाजनिया के अध्यक्ष दीपचंद नवाद ने सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की मांग की है.

वहीं कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि जल उपयोगिता समिति की बैठक में किसानों को रवि सीजन की फसलों की सिंचाई के लिए नहरों में पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इसके अलवा पानी की बर्बादी न हो इस पर भी चर्चा की गई है.

Intro:कृषि प्रधान हरदा जिले के किसानों को आगामी रवि सीजन की फसल के लिए तवा डेम से जिले की मांग के बराबर पानी 26 अक्टूबर को पहले टेल एरिया ओर फिर हेड एरिया को प्रशासन के द्वारा नहरों के माध्यम से सिचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा।कलेक्टर इस विश्वनाथन की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।साथ ही नहरों के पानी के अपव्यय को लेकर भी अधिकारियों और जल उपभोक्ता संथाओ के अध्यक्षों के बीच सहमति जताई गई।हरदा जिले में तवा डेम से 4200 क्यूसेक पानी के माध्यम से बीते साल 1,04,868 हेक्टेयर रकबे में सिचाई हुई थी।जो इस वर्ष बढ़ाकर 1,05,029 हेक्टेयर रकबे को सिंचित करने का सिचाई विभाग के द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आयोजित बैठक में टिमरनी विधायक संजय शाह,जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीष निशोद,जिला पंचायत सीईओ लोकेश जांगिड़,अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना एस के सक्सेना,उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान सहित अन्य विभागों के प्रमुख ओर जल उपभोक्ता संथाओ के अध्यक्ष मौजूद रहे।


Body:जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री अमरजीत कंसोरिया ने बताया कि पर्याप्त वर्षों होने के चलते तवा डेम में जल भराव 1166.30 मीटर है।वही जिले के इमलीढाना,आमाखाल,जमानियां डेम में भी शत प्रतिशत जल भंडारण हुआ है।
उधर जब बैठक के दौरान जिले में करोड़ो रूपये की लागत से हाल ही में हुई घटिया लाइनिंग ओर डिजाइन डिसचार्ज को लेकर जब जल उपभोक्ता संथा बाजनिया के अध्यक्ष दीपचंद्र नवाद के द्वारा अधिकारियों से जवाब सवाल किये गए इस दौरान अधिकारियों के द्वारा गोलमोल जवाब देकर विषय से ध्यान भटकाने का प्रयास किया गया।गौरतलब है कि नहरों की साफ सफाई नही होने और कई जगह टूट फुट होने से हर साल किसानों को सिचाई के लिए उपलब्ध होने वाला पानी बर्बाद होता है।संथा अध्यक्ष दीपचंद्र नवाद का कहना है कि आज आयोजित बैठक में अधिकारियों के द्वारा केवल औपचारिकता निभाई गई।खास विषयो को लेकर कोई चर्चा नही की गई।सिर्फ नहर में पानी किस तारीख का आना यह तय कर बैठक समाप्त कर दी गई।वही नहरों के घटिया निर्माण करने वाले ठेकेदारों को नहरों का काम पूरा नही होने पर भी अधिकारियों के द्वारा कार्य उपयोगिता प्रमाण पत्र दे दिया गया है।
बाईट-दीपचंद नवाद
अध्यक्ष जल उपभोक्ता संथा बाजनिया


Conclusion:कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि जल उपयोगिता समिति के बैठक में 26 अक्टूबर तक किसानों को रवि सीजन की फसल की सिंचाई के लिए नहरों में पानी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।साथ ही किसानों से भी अपने खेतों को तैयार रखने को कहा गया है ताकि नहरों के पानी का सही उपयोग हो सके।
बाईट -एस विश्वनाथन
कलेक्टर,हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.