Shukra Gochar 2023: शुक्र ग्रह को भाग्य स्वामी माना जाता है. इस ग्रह के अच्छे प्रभाव से जीवन में सुख समृद्धि का भाव बनता है. शुक्र की वजह से ही धन, वैभव, प्रतिष्ठा और प्रेम की प्राप्ति होती है. किसी भी जातक के जीवन में विवाह और संतान के लिए भी शुक्र की कृपा जरूरी है. अगर कुंडली में शुक्र शुभ और मजबूत स्थिति में हैं तो जीवन खुशियों से भर जाता है. यही शुक्र ग्रह अब वैलेंटाइन-डे के अगले दिन शाम 7 बजकर 43 मिनट पर कुम्भ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र का यह गोचर सभी राशियों पर प्रभाव डालेगा हालांकि, कुछ के लिए यह प्रभाव बेहद सकारात्मक और लाभदायक होने वाला है.
मेष राशि: नौकरी पेशा और व्यापार वर्ग से जुड़े हुए लोगों के लिए शुक्र शुभ संकेत लेकर आ रहे हैं. इस राशि में शुक्र का गोचर 12 वें भाव में होने जा रहा है. इसके फल स्वरूप जॉब में इनक्रीमेंट और प्रमोशन होने के आसार हैं. व्यापारी जातकों का बिजनेस बढ़ेगा और धन लाभ की भी सम्भावना है, हालांकि सुख सुविधाओं के लिए की गई खरीदारी खर्च बढ़ा सकता है.
वृषभ राशि: वैलेंटाइन डे के अगले दिन शुक्र का गोचर इस राशि के गरीब भाव में होगा. इसके असर से आपका अच्छा समय शुरू होगा. मनोवांछित इच्छाएं पूर्ण होंगी. अपने ध्येय तक पहुंचने की उम्मीद पूरी होगी. जो जातक व्यापार से जुड़े हैं उन्हें व्यापार में लाभ होगा. नौकरी करने वाले जातकों के समय भी बदलाव हो सकता है. उन्हें कोई नया ऑफर या प्रोजेक्ट मिलने की सम्भावना है. जो आपके जीवन में एक नई ऊर्जा ला सकती है.
मिथुन राशि: शुक्र देव मिथुन राशि के करियर भाव यानी दसवें भाव में प्रवेश करेंगे. प्रोफेशनल लाइफ बेहतर होगी. अभिनय, क्रिएटिविटी, डिजाइनिंग और कला से जुड़े क्षेत्रों में काम करने वाले जातकों के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को भी जॉब में प्रतिष्ठा और सम्मान मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपका उम्दा प्रदर्शन सभी का ध्यान खींचेगा जिससे आपके विचार और सुझाव भी आपके सीनियर्स को प्रभावित करेंगे. लेकिन आत्म विश्वास को अहम बनाने से बचे.
कन्या राशि: इस राशि में शुक्र सर्वे भाव में गोचर करेंगे. लाइफ पार्टनर सपॉर्टिव रहेगा. आप जिस कार्यक्षेत्र में जाना चाहते उसमे आगे बढ़ने में आपका जीवनसाथी आपका साथ देगा. शुक्र की कृपा से अन्य कार्यक्षेत्रों से जुड़े जातकों को अपनी पहचान और प्रतिष्ठा मिलेगी. व्यापार में किया इन्वेस्टमेंट मुनाफा दिलाएगा.
कुम्भ राशि: इस राशि में शुक्र दूसरे भाव में प्रवेश करेंगे. इसके फल स्वरूप आपके जीवन में अच्छा समय शुरू होगा. पैसों की तंगी खत्म होगी. कुछ धन जोड़ने और पैसे बचाने में भी सफल होंगे. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. ऑटो मोबाइल, फैमिली बिजनेस और रियलइस्टेट से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा.
Shukra Gochar 2023: इन 7 राशियों पर अचानक होने वाली है धन वर्षा! जानिए कब शुक्र करेंगे मीन में गोचर
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है. ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता.