ETV Bharat / state

तेज ठंड ने बढ़ाई किसानों की चिंता, फसलें होने लगीं खराब - Harda News

हरदा जिले में गिरते पारे से बढ़ी ठंड के सितम से अब आमजन के साथ-साथ रबी सीजन की फसलें भी प्रभावित होने लगी हैं. बीते पांच दिनों से लगातार रही ठंड होने से चने की फसल पर प्रभाव दिखने लगा है.

Severe cold increased farmers' concern
तेज ठंड ने बढ़ाई किसानों की चिंता,
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 10:01 PM IST

हरदा। जिले में गिरते पारे से बढ़ी ठंड के सितम से अब आमजन के साथ-साथ रबी सीजन की फसलें भी प्रभावित होने लगी हैं. बीते 5 दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड से चने की फसल पर प्रभाव दिखने लगा है.

तेज ठंड ने बढ़ाई किसानों की चिंता

औसत बारिश से अधिक बारिश होने के बाद अब ठंड रबी सीजन की फसलों पर कहर बन रहीं हैं, जिले में किसानों ने रबी सीजन में करीब 30 हजार हेक्टेयर में चने की बोनी की थी. किसानों को इस सीजन से बेहतर उत्पादन की उम्मीद जागी थी लेकिन अब ठंड से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. तेज ठंड के कारण खेतों में चने की फसल के पौधे पीले पड़कर सूखने लगे हैं वही गेंहू की फसल की जड़ों में भी बीमारियों के लगने की आशंका है.

किसानों का कहना है कि ओस गिरने से गेहूं में चमक बढ़ेगी और तेज ठंड से चने के फूल झड़ रहे हैं जिससे पौधे में फल नहीं लगेगा, जिससे उत्पादन भी कम होने की आशंका है.

हरदा। जिले में गिरते पारे से बढ़ी ठंड के सितम से अब आमजन के साथ-साथ रबी सीजन की फसलें भी प्रभावित होने लगी हैं. बीते 5 दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड से चने की फसल पर प्रभाव दिखने लगा है.

तेज ठंड ने बढ़ाई किसानों की चिंता

औसत बारिश से अधिक बारिश होने के बाद अब ठंड रबी सीजन की फसलों पर कहर बन रहीं हैं, जिले में किसानों ने रबी सीजन में करीब 30 हजार हेक्टेयर में चने की बोनी की थी. किसानों को इस सीजन से बेहतर उत्पादन की उम्मीद जागी थी लेकिन अब ठंड से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. तेज ठंड के कारण खेतों में चने की फसल के पौधे पीले पड़कर सूखने लगे हैं वही गेंहू की फसल की जड़ों में भी बीमारियों के लगने की आशंका है.

किसानों का कहना है कि ओस गिरने से गेहूं में चमक बढ़ेगी और तेज ठंड से चने के फूल झड़ रहे हैं जिससे पौधे में फल नहीं लगेगा, जिससे उत्पादन भी कम होने की आशंका है.

Intro:गिरते पारे से बढ़ी ठंड के सितम से अब आमजन के साथ साथ रवि सीजन की फसलें भी प्रभावित होने लगी है | हरदा जिले में बीते पांच दिनों से लगातार पड़ रही ठंड का चने की फसल
पर प्रभाव दिखने लगा है | तेज ठंड से पाले की आशंका बढ़ गयी है | फसल पर ओंस की बुँदे जमती हुई दिखायी देने लगी है | किसानो का कहना है की जल्द ही मौसम में सुधार नहीं हुआ तो चने का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा ।Body:जिले में औसत बारिश से अधिक बारिश होने के बाद अब ठंड रवि सीजन की फसलों पर कहर बरपा रही है |जिले में किसानों के द्वारा रबी सीजन में करीब 30 हजार हेक्टेयर में चने की बोवनी की गयी है | किसानो को इस सीजन से बेहतर उत्पादन की उम्मीद जागी थी।लेकिन अब ठंड से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है | तेज ठंड के कारण खेतो में चने की फसल के पौधे पीले पड़कर सूखने लगी है।वही गेंहू की फसल की जड़ो में बी बीमारियों के लगने की आशंका किसानो का कहना है की
बढ़ती नजर आ रही है।
ठंडी से अब आने वाले दिनों में पाला पड़ने की आशंका है | तेज ठंड से एक और चने की फसल प्रभावित हो रही है तो व्ही दूसरी और गेंहू की फसल को फायदा हो रहा है | तेज ठण्ड
के चलते गिर रही भारी ओस से गेंहू में चमक बढ़ेगी ऐसा किसानो का मानना है
| किसानो ने कहा की तेज ठंड से चने के फूल झड़
रहे है | जिससे पौधे में फल नहीं लगेगा जिससे उत्पादन भी कम होने की आशंका है।

बाइट_1_संतोष जेवल्या किसान हरदाखुर्द
बाइट- लक्ष्मी नारायण शर्मा किसानConclusion:उधर किसानों को अब इन दिक्कतों से बचने के लिए खेतों में धुंए करना पड़ रहा है।किसानों के द्वारा अब खेतो में जाने के दौरान अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।पिछले सीजन में हुई नुकसानी की वजह से अब फिर से किसानों की चिंता बढ़ गई है।किसानों ने अब इस सीजन में चने का रकबा बड़ा दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.