हरदा। जिले में गिरते पारे से बढ़ी ठंड के सितम से अब आमजन के साथ-साथ रबी सीजन की फसलें भी प्रभावित होने लगी हैं. बीते 5 दिनों से लगातार बढ़ रही ठंड से चने की फसल पर प्रभाव दिखने लगा है.
औसत बारिश से अधिक बारिश होने के बाद अब ठंड रबी सीजन की फसलों पर कहर बन रहीं हैं, जिले में किसानों ने रबी सीजन में करीब 30 हजार हेक्टेयर में चने की बोनी की थी. किसानों को इस सीजन से बेहतर उत्पादन की उम्मीद जागी थी लेकिन अब ठंड से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है. तेज ठंड के कारण खेतों में चने की फसल के पौधे पीले पड़कर सूखने लगे हैं वही गेंहू की फसल की जड़ों में भी बीमारियों के लगने की आशंका है.
किसानों का कहना है कि ओस गिरने से गेहूं में चमक बढ़ेगी और तेज ठंड से चने के फूल झड़ रहे हैं जिससे पौधे में फल नहीं लगेगा, जिससे उत्पादन भी कम होने की आशंका है.