हरदा। बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद दुर्गा दास उईके ने बेशक बैतूल लोकसभा सीट जीतकर भाजपा की झोली में डाल दी हो. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बैतूल संसदीय क्षेत्र सहित हरदा में विकास की रफ्तार तेज करना है. क्षेत्रीय जनता नवनिर्वाचित सांसद से यह उम्मीद लगाए बैठी है कि बीजेपी प्रत्याशी दुर्गा दास उईके हरदा के विकास की नये गति को आयाम देंगे.
हरदाा के लोगों की अपने नवनिर्वाचित सांसद से पहली प्राथमिकता है कि वह हरदा में ऑवरब्रिज का निर्माण करवाए. लोगों के मुताबिक ऑवरब्रिज नहीं होने से शहर में दो-दो किलोमीटर का जाम लग जाता है.
वहीं छात्रों का कहना है कि हरदा में सबसे ज्यादा यदि ध्यान देना है तो वह है शिक्षा का क्षेत्र का. छात्रा आयूषी राजपूत ने नये सांसद से उम्मीद करते हुए कहा कि वह शिक्षा के विकास के लिए यहां कॉलेज और कोचिंग संस्थानएं खुलवाए ताकि हरदा के बच्चे जिले का नाम रोशन कर सकें. छात्रा ने कहा कि हरदा के छात्र हमेशा टॉप करते है और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता है.
गृहणी प्रज्ञा अग्रवाल ने कहा कि मुझे नये सांसद ने यह उम्मीद है कि हम अपने बच्चों को केन्द्रीय स्कूल में पढ़ाना चाहते है. लेकिन अभी तक हरदा में भवन का निर्माण नहीं हो सका है. गृहणी ने कहा कि हमने नये सांसद को इसलिए जिताया है ताकि वे हमारी समस्या को दूर कर सके.
इसके साथ ही हरदा में रोजगार को लेकर भी लोगों ने नवनिर्वाचित सांसद दुर्गा दास उईके से क्षेत्र में रोजगार के लिए कुछ करने की अपील की है.