ETV Bharat / state

हरदा:नवनिर्वाचित सांसद से क्षेत्रीय लोगों ने इन प्राथमिकताओं को बताया पहले - रोजगार

बैतूल संसदीय क्षेत्र के हरदा जिले को अपने नए सांसद से विकास की अनेकों उम्मीद है. विगत 15 सालों से पुराने सांसदों ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई ऐसा ठोस काम नही किया है.

harda
author img

By

Published : May 26, 2019, 1:31 AM IST

हरदा। बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद दुर्गा दास उईके ने बेशक बैतूल लोकसभा सीट जीतकर भाजपा की झोली में डाल दी हो. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बैतूल संसदीय क्षेत्र सहित हरदा में विकास की रफ्तार तेज करना है. क्षेत्रीय जनता नवनिर्वाचित सांसद से यह उम्मीद लगाए बैठी है कि बीजेपी प्रत्याशी दुर्गा दास उईके हरदा के विकास की नये गति को आयाम देंगे.

नये सांसद से लोगों को उम्मीद

हरदाा के लोगों की अपने नवनिर्वाचित सांसद से पहली प्राथमिकता है कि वह हरदा में ऑवरब्रिज का निर्माण करवाए. लोगों के मुताबिक ऑवरब्रिज नहीं होने से शहर में दो-दो किलोमीटर का जाम लग जाता है.

वहीं छात्रों का कहना है कि हरदा में सबसे ज्यादा यदि ध्यान देना है तो वह है शिक्षा का क्षेत्र का. छात्रा आयूषी राजपूत ने नये सांसद से उम्मीद करते हुए कहा कि वह शिक्षा के विकास के लिए यहां कॉलेज और कोचिंग संस्थानएं खुलवाए ताकि हरदा के बच्चे जिले का नाम रोशन कर सकें. छात्रा ने कहा कि हरदा के छात्र हमेशा टॉप करते है और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता है.

गृहणी प्रज्ञा अग्रवाल ने कहा कि मुझे नये सांसद ने यह उम्मीद है कि हम अपने बच्चों को केन्द्रीय स्कूल में पढ़ाना चाहते है. लेकिन अभी तक हरदा में भवन का निर्माण नहीं हो सका है. गृहणी ने कहा कि हमने नये सांसद को इसलिए जिताया है ताकि वे हमारी समस्या को दूर कर सके.

इसके साथ ही हरदा में रोजगार को लेकर भी लोगों ने नवनिर्वाचित सांसद दुर्गा दास उईके से क्षेत्र में रोजगार के लिए कुछ करने की अपील की है.

हरदा। बीजेपी के नवनिर्वाचित सांसद दुर्गा दास उईके ने बेशक बैतूल लोकसभा सीट जीतकर भाजपा की झोली में डाल दी हो. लेकिन बीजेपी प्रत्याशी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बैतूल संसदीय क्षेत्र सहित हरदा में विकास की रफ्तार तेज करना है. क्षेत्रीय जनता नवनिर्वाचित सांसद से यह उम्मीद लगाए बैठी है कि बीजेपी प्रत्याशी दुर्गा दास उईके हरदा के विकास की नये गति को आयाम देंगे.

नये सांसद से लोगों को उम्मीद

हरदाा के लोगों की अपने नवनिर्वाचित सांसद से पहली प्राथमिकता है कि वह हरदा में ऑवरब्रिज का निर्माण करवाए. लोगों के मुताबिक ऑवरब्रिज नहीं होने से शहर में दो-दो किलोमीटर का जाम लग जाता है.

वहीं छात्रों का कहना है कि हरदा में सबसे ज्यादा यदि ध्यान देना है तो वह है शिक्षा का क्षेत्र का. छात्रा आयूषी राजपूत ने नये सांसद से उम्मीद करते हुए कहा कि वह शिक्षा के विकास के लिए यहां कॉलेज और कोचिंग संस्थानएं खुलवाए ताकि हरदा के बच्चे जिले का नाम रोशन कर सकें. छात्रा ने कहा कि हरदा के छात्र हमेशा टॉप करते है और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए जिले से बाहर जाना पड़ता है.

गृहणी प्रज्ञा अग्रवाल ने कहा कि मुझे नये सांसद ने यह उम्मीद है कि हम अपने बच्चों को केन्द्रीय स्कूल में पढ़ाना चाहते है. लेकिन अभी तक हरदा में भवन का निर्माण नहीं हो सका है. गृहणी ने कहा कि हमने नये सांसद को इसलिए जिताया है ताकि वे हमारी समस्या को दूर कर सके.

इसके साथ ही हरदा में रोजगार को लेकर भी लोगों ने नवनिर्वाचित सांसद दुर्गा दास उईके से क्षेत्र में रोजगार के लिए कुछ करने की अपील की है.

Intro:बैतुल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरदा जिले को अपने नए सांसद से विकास की अनेकों उम्मीद है।गत 15 सालों से भाजपा के सांसदों ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई ऐसा ठोस काम नही किया है।जिसको जनता के द्वारा उनकी उपलब्धियों के रूप में गिनाया जा सके।बैतूल संसदीय क्षेत्र जो कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित वर्ग की सीट है।यहां पर पेशे से शिक्षक भाजपा के दुर्गादास उइके ने कांग्रेस के प्रत्याशी रामू टेकाम को करीब तीन लाख 60 हजार241 मतों से पराजित कर रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है।गौरतलब है कि भाजपा की पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे को उनके फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर टिकट नहीं दी जाकर दुर्गादास उइके पर भरोसा जताया है।देखना होगा कि वे जनता की उम्मीदों पर कितने खरे उतरे पाते हैं।


Body:हरदा जिला का गठन हुए करीब 21 साल बीत चुके हैं।लेकिन यहां किसी भी दल से जुड़े जनप्रतिनिधियों के द्वारा ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।जिससे युवाओं को रोजगार, बेरोजगारों को रोजगार, छात्रों को बेहतर शिक्षा की सुविधाएं मुहैया करा सकेबहरहाल मध्यप्रदेश का सबसे छोटा और कृषि प्रधान जिला अब भी पिछड़ा हुआ है।इसी बात को लेकर ईटीवी भारत ने नगर के हर वर्ग के लोगों की राय को जाना है।वही अपने नए सांसद से उन्हें किस बात की उम्मीद है को भी जाना है।


Conclusion:हरदा ज़िले की मुख्य जरूरते
1.जाम की समस्या से निपटने रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण
2.कृषि एवं लॉ कॉलेज
3.केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण
4.ट्रेनों का स्टापेज
5.जबलपुर हाई कोर्ट से हटाकर इंदौर हाई कोर्ट से जोड़ना क्योकि जबलपुर की दूरी अधिक है वही इंदौर खंडपीठ नजदीक है।
6.रोजगार के लिए उद्योग की स्थापना, यूवाओ को रोजगार के लिए महानगरों की ओर जाना पड़ता है।
7.ट्रांसपोर्ट नगर की व्यवस्था
8.फूड पार्क आदि।
जिले के लोगों को अपने नए सांसद दुर्गादास उइके से उम्मीद है कि उनकी पार्टी को स्पस्ट जनादेश मिला है।जिसके चलते वह मोदी सरकार के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर काम कर सके।जिस उम्मीद को लेकर उन्हें अपना मत दिया है।
बाईट - शांति जैसानी -युवा समाजसेवी

बाईट - संदीप गुहा - आम नागरिक

बाईट - आयूषी राजपूत -छात्रा


बाईट - प्रज्ञा अग्रवाल, गृहणी

बाईट - सुनीता पुजारी, गृहणी
बाईट - आरती उपाध्याय, गृहणी
बाईट- गुलाम मुस्तुफा रिजवी,समाजसेवी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.