ETV Bharat / state

नपा अध्यक्ष ने पैदल घर जा रहे मजदूरों को समाजसेवियों की मदद से बांटी साइकिल

हरदा जिले में मजदूरों की मदद के लिए तमाम समाजसेवी आगे आए हैं, जिन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन की अपील पर मजदूरों को साइकिल बांटी है, ताकि घरों तक पहुंचने में आसानी हो सकें.

providing free cycle to laborers
मजदूरों को फ्री में बांटी साइकिल
author img

By

Published : May 8, 2020, 1:21 PM IST

हरदा। महाराष्ट्र से पैदल चलकर अपने घरों की तरफ जा रहे मजदूरों की मदद के लिए हरदा नगर पालिका अध्यक्ष ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. शहर के तमाम समाजसेवियों की मदद से उन्होंने सभी मजदूरों को साइकिल बांटी है, ताकि हालातों के मारे ये मजदूर आसानी से अपने घर पहुंच सकें.

अब तक 6 से ज्यादा लोगों ने अपनी पुरानी साइकिल दान दे दी, जिन्हें नगर पालिका अध्यक्ष ने ठीक कराकर मजदूरों को निःशुल्क प्रदान किया है. तीन लोगों को अब तक साइकिल नगर पालिका के प्रमाण पत्र के साथ दी गई है, जिससे की मजदूरों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हो. नपा अध्यक्ष की इस पहल पर जिले के अन्य समाजसेवी भी आगे आकर मजदूरों की मदद में अपना योगदान दे रहे हैं.

बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों से हजारों की तादात में रोजी-रोटी की तलाश महाराष्ट्र मजदूरी करने गए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है. पैसों की तंगी के चलते मजदूरों ने अब अपने घरों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है. ट्रेन और बस के बंद होने से इन मजदूरों ने घरों तक पहुंचने के लिए पैदल चलना शुरू कर दिया है.

जिले के अनेकों समाजसेवी संगठनों द्वारा उन्हें भोजन सहित अन्य जरूरी सामग्री नि:शुल्क प्रदान की जा रही है. बीते दिनों उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले युवाओं ने दुकान से 12 साइकिल खरीदी थी, जिसके लिए उन्होंने अपने घरों से अपने खातों में रुपये डलवाये थे. इस बात की जानकारी लगने पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने एक नई कर नगर के लोगों से वाट्सएप सहित अन्य माध्यम से पुरानी साइकिले मजदूरों को देने के लिए निवेदन किया, जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा साइकिल उपलब्ध कराई गई.

हरदा। महाराष्ट्र से पैदल चलकर अपने घरों की तरफ जा रहे मजदूरों की मदद के लिए हरदा नगर पालिका अध्यक्ष ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. शहर के तमाम समाजसेवियों की मदद से उन्होंने सभी मजदूरों को साइकिल बांटी है, ताकि हालातों के मारे ये मजदूर आसानी से अपने घर पहुंच सकें.

अब तक 6 से ज्यादा लोगों ने अपनी पुरानी साइकिल दान दे दी, जिन्हें नगर पालिका अध्यक्ष ने ठीक कराकर मजदूरों को निःशुल्क प्रदान किया है. तीन लोगों को अब तक साइकिल नगर पालिका के प्रमाण पत्र के साथ दी गई है, जिससे की मजदूरों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हो. नपा अध्यक्ष की इस पहल पर जिले के अन्य समाजसेवी भी आगे आकर मजदूरों की मदद में अपना योगदान दे रहे हैं.

बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित अन्य राज्यों से हजारों की तादात में रोजी-रोटी की तलाश महाराष्ट्र मजदूरी करने गए थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते काम बंद होने से रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है. पैसों की तंगी के चलते मजदूरों ने अब अपने घरों की ओर पलायन करना शुरू कर दिया है. ट्रेन और बस के बंद होने से इन मजदूरों ने घरों तक पहुंचने के लिए पैदल चलना शुरू कर दिया है.

जिले के अनेकों समाजसेवी संगठनों द्वारा उन्हें भोजन सहित अन्य जरूरी सामग्री नि:शुल्क प्रदान की जा रही है. बीते दिनों उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले युवाओं ने दुकान से 12 साइकिल खरीदी थी, जिसके लिए उन्होंने अपने घरों से अपने खातों में रुपये डलवाये थे. इस बात की जानकारी लगने पर नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने एक नई कर नगर के लोगों से वाट्सएप सहित अन्य माध्यम से पुरानी साइकिले मजदूरों को देने के लिए निवेदन किया, जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा साइकिल उपलब्ध कराई गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.