हरदा। सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में सुधार को लेकर शिक्षा विभाग नवाचार करने जा रहा है, जिसके तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधान पाठकों से एक वचन पत्र भरवाया जाएगा, जिसमें 5वीं और 8वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की लिखित जानकारी ली जा रही है. वचन पत्र में संबंधित स्कूल के शिक्षकों, स्कूल से पास छात्रों का उल्लेख कर विभाग को दिया जा रहा है.
इतना ही नहीं इसके लिए स्कूल के निर्धारित समय के अलावा भी अतिरिक्त कक्षाओं के माध्यम से कमजोर छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान देकर रिजल्ट सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं, विभाग ने सभी स्कूलों से 80 फीसदी विद्यार्थियों की सफलता को लेकर वचन पत्र देने को कहा है, लेकिन प्रधान पाठकों से विद्यार्थियों की वर्तमान स्थिति और अध्यापन को देखकर कितना रिजल्ट आएगा, इस बात को लेकर अपनी ओर से अनुमानित आंकड़ा विभाग को दिया जा रहा है.
इस नवाचार से वार्षिक परीक्षा में सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम सुधरने की संभावना है, परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए जिले के शिक्षक अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हें. जिससे वार्षिक परीक्षा और जिले की कुल परीक्षा परिणाम में सुधार आने की संभावना है. विभाग का मानना है कि यदि इस नवाचार को शिक्षक इमानदारी से पूरा करते हैं तो जिले में शिक्षा का स्तर सुधर सकता है.