हरदा। प्रो. प्रेमशंकर रघुवंशी स्मृति में हरदा में तीन दिनों तक चलने वाला 15 वां नाट्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, मध्यप्रदेश संस्कृति संचनालय और नगर पालिका के संयुक्त तत्वधान में नाटक और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन मदारीपुर जंक्शन के मंचन के साथ ही प्रो.प्रेमशंकर रघुवंशी फाउंडेशन के माध्यम से कहानी लिखो स्पर्धा का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.
समारोह के पहले दिन 'जितने लब उतने अफसाने' और 'आषाढ़ का एक दिन' जैसे नाटकों का मंचन इप्टा के निर्देशन संजय तेनगुरिया ने किया. दूसरे दिन 'तुमने क्यो कहा था मैं खूबसूरत हूं' का मंचन इरशाद खान और अंतिम दिन 'मदारीपुर जंक्शन' का निर्देशन आलोक चटर्जी ने किया. जिसमें 'मदारीपुर जंक्शन' दर्शकों को पसंद आया और लोग इसकी सराहना करते भी नजर आए.
'मदारीपुर जंक्शन' समाज के हर एक वर्ग को और उनकी समस्याओं को दर्शाता है. नाट्य मंच एक प्रकार का सामाजिक विसंगतियों एवं कुरीतियों को भी दिखाता है. साथ ही नाटक में समाज के प्रति, कानून के प्रति, मीडिया और उच्च वर्ग के प्रति व्यंग भूी किया गया.