हरदा। एक मेडिकल संचालन के द्वारा कोरोना महामारी के दौरान एक ग्राहक को 1224 रुपये की दवा 2100 रुपये में बेचे जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. मामले की जानकारी मिलने पर कलेक्टर संजय गुप्ता ने एसडीएम श्रुति अग्रवाल को इसकी जांच सौपी थी. जिसके बाद एसडीएम के साथ मेडिकल पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने पीड़ित दीपक की रिपोर्ट के आधार पर मेडिकल के संचालन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
निर्धारित रेट से अधिक में बेची दवा
दरअसल, यह पूरा मामला ग्राम पीपलघटा निवासी दीपक से जुड़ा है. दीपक के चाचा राजेश विश्नोई एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. इस दौरान उन्हें डॉक्टर ने फैबिफ्लू 400 नामक दवा लाने को कहा था. जब दीपक विश्नोई नामक युवक शहर के घण्टाघर चौक के पास मोहित मेडिकल के संचालक के पास दवा लेने पहुचा तो उस दौरान मेडिकल संचालक ने उसे 1224 एमआरपी की दवा को 2200 रुपये में देने को कहा. दीपक विश्नोई ने मेडिकल संचालक से निर्धारित दाम पर दवा देने की बात कही गई. लेकिन मेडिकल संचालक ने उसकी एक ना मानते हुए उसे 1224 की दवा को 2100 रुपये में बेची दी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते जमकर वायरल हुआ था.
मामला दर्ज
एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि अधिक मूल्य में दवा बेचने का वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाने में एक शिकायत मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मोहित मेडिकल के संचालक राजकुमार बंसल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.