हरदा। दीनदयाल रसोई से उन परिवारों को दोनों टाइम का भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्हें शासन की किसी योजना का लाभ नहीं मिला हो. दीनदयाल रसोई से भोजन प्राप्त करने के लिए जरूरतमंद परिवारों के लिए नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश जैन के द्वारा दो नंबर दिए गए हैं, जिन पर जरूरतमंदों द्वारा फोन कर या व्हाट्सएप कर भोजन की डिमांड की जा सकती है.
मोबाइल-8770854998
व्हाट्सएप -9009223337
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने बताया कि शहर में करीब 2 हजार ऐसे परिवार हैं, जिनके पास भोजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. उन सभी जरूरतमंद परिवारों को हमारे द्वारा निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगरपालिका के द्वारा शहर के सभी 35 वॉर्डों में नगर पालिका के एक-एक अधिकारी और वॉर्ड पार्षद के माध्यम से उन जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर पूरे लॉक डाउन के दौरान भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि जो लोग दोपहर 2:00 बजे तक अपने नाम इन मोबाइल नंबर पर लिखवा देंगे, उन्हें अगले दिन दीनदयाल रसोई के माध्यम से भोजन के पैकेट प्रदान किए जाएंगे. साथ ही शहर में फंसे लोगों को भी भोजन कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरदा शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा.