ETV Bharat / state

आवारा मवेशियों से सड़कों पर जाम से लोग परेशान, वाहन चालक होते हैं हादसे का शिकार - नगर पालिका अभियान हरदा

शहर में आवारा मवेशियों के चलते राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. नगर पालिका का कहना है कि जल्द ही मवेशियों को पकड़ने का काम किया जाएगा. नगर पालिका ने कहा कि रोड पर आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए एक अभियान के तहत रोज दस कुत्तों को पकड़कर कैद किया जाएगा.

People upset with stray cattle
आवारा मवेशी से लोग परेशान
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:06 PM IST

हरदा । शहर की सड़कों पर दिन भर आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है, जिसके चलते वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं. वहीं मवेशियों की वजह से रोजाना ट्रैफिक जाम भी होता है. नगर पालिका ने आवारा मवेशियों को हटाने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की है, जिससे राहगीरों को परेशान होना पड़ता है. आवारा मवेशी शहर के मुख्य बाजार सहित शहर की गलियों में बैठे रहते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है.

आवारा मवेशी से लोग परेशान

सड़क से मवेशियों को हटाने के लिए वाहन चालकों को वाहन रोककर मवेशी हटाने को मजबूर होना पड़ता है, जिससे जाम की स्थिति बनती है. ट्रैफिक पुलिस के जवानों को ट्रैफिक के साथ-साथ मवेशियों को हटाने का भी काम करना पड़ता है. जब मवेशी दूध नहीं देती तो पशुपालक उन्हें भगवान भरोसे सड़क पर छोड़ देते हैं. यह मवेशी दाना पानी की तलाश में पूरे दिन सड़कों पर भटकते नजर आते हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का कहना है कि जल्द ही नगर पालिका शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाएगी. साथ ही मवेशी मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. वहीं शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पालिका एक अभियान शुरू कर रही है, जिसके तहत रोजाना 10 आवारा कुत्तों को पकड़कर कैद किया जाएगा, बाद में उनका ऑपरेशन कर छोड़ दिया जाएगा. फिलहाल हालात जस के तस बने हुए हैं.

हरदा । शहर की सड़कों पर दिन भर आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है, जिसके चलते वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं. वहीं मवेशियों की वजह से रोजाना ट्रैफिक जाम भी होता है. नगर पालिका ने आवारा मवेशियों को हटाने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की है, जिससे राहगीरों को परेशान होना पड़ता है. आवारा मवेशी शहर के मुख्य बाजार सहित शहर की गलियों में बैठे रहते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है.

आवारा मवेशी से लोग परेशान

सड़क से मवेशियों को हटाने के लिए वाहन चालकों को वाहन रोककर मवेशी हटाने को मजबूर होना पड़ता है, जिससे जाम की स्थिति बनती है. ट्रैफिक पुलिस के जवानों को ट्रैफिक के साथ-साथ मवेशियों को हटाने का भी काम करना पड़ता है. जब मवेशी दूध नहीं देती तो पशुपालक उन्हें भगवान भरोसे सड़क पर छोड़ देते हैं. यह मवेशी दाना पानी की तलाश में पूरे दिन सड़कों पर भटकते नजर आते हैं.

नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का कहना है कि जल्द ही नगर पालिका शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाएगी. साथ ही मवेशी मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. वहीं शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पालिका एक अभियान शुरू कर रही है, जिसके तहत रोजाना 10 आवारा कुत्तों को पकड़कर कैद किया जाएगा, बाद में उनका ऑपरेशन कर छोड़ दिया जाएगा. फिलहाल हालात जस के तस बने हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.