हरदा । शहर की सड़कों पर दिन भर आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है, जिसके चलते वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं. वहीं मवेशियों की वजह से रोजाना ट्रैफिक जाम भी होता है. नगर पालिका ने आवारा मवेशियों को हटाने के लिए अब तक कोई पहल नहीं की है, जिससे राहगीरों को परेशान होना पड़ता है. आवारा मवेशी शहर के मुख्य बाजार सहित शहर की गलियों में बैठे रहते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है.
सड़क से मवेशियों को हटाने के लिए वाहन चालकों को वाहन रोककर मवेशी हटाने को मजबूर होना पड़ता है, जिससे जाम की स्थिति बनती है. ट्रैफिक पुलिस के जवानों को ट्रैफिक के साथ-साथ मवेशियों को हटाने का भी काम करना पड़ता है. जब मवेशी दूध नहीं देती तो पशुपालक उन्हें भगवान भरोसे सड़क पर छोड़ देते हैं. यह मवेशी दाना पानी की तलाश में पूरे दिन सड़कों पर भटकते नजर आते हैं.
नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का कहना है कि जल्द ही नगर पालिका शहर की सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाएगी. साथ ही मवेशी मालिकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. वहीं शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर पालिका एक अभियान शुरू कर रही है, जिसके तहत रोजाना 10 आवारा कुत्तों को पकड़कर कैद किया जाएगा, बाद में उनका ऑपरेशन कर छोड़ दिया जाएगा. फिलहाल हालात जस के तस बने हुए हैं.