हरदा। अनलॉक के बाद हरदा में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में 16 जुलाई को शाम 7 बजे से 23 जुलाई शाम 7 बजे तक हरदा नगर पालिका सीमा में लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस दौरान फल सब्जी एवं दूध की दुकानें सुबह 10 बजे तक खुली रहेंगी. इस दौरान बाजार क्षेत्र में स्थित किराना दुकान 50 प्रतिशत खुली रहेंगी.
गुरुवार को एम्स भोपाल से 10 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं. इन संक्रमित मरीजों में हरदा निवासी 22 वर्षीय पुरुष, गढ़ीपुरा निवासी 32 वर्षीय पुरुष एवं 46 वर्षीय महिला, राजधानी कॉलोनी हरदा निवासी 37 वर्षीय महिला इत्यादि शामिल हैं.
मंडी में नीलामी बंद
हरदा में सात दिन का लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद हरदा कृषि उपज मंडी समिति में भी आगामी एक सप्ताह तक नीलामी का कार्य बंद रहेगा. मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव में सभी कृषकों से 23 जुलाई तक अपनी उपज कृषि उपज मंडी में नहीं लाने के लिए कहा है, उन्होंने कहा कि इस अवधि में कृषि उपज के मैसेज भेजे गए थे उन किसानों को दोबारा अपनी फसल भेजने के लिए 23 जुलाई के बाद मैसेज दिए जाएंगे.
डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि 16 जुलाई को 268 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 228 रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. 10 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. गुरुवार को जिले से 161 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जिले में अभी तक 2680 सैंपल ले गए हैं. जिनमें से 2482 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है. जिले में अब 198 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष हैं. उन्होंने बताया कि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 53 है, जबकि 55 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. चार मरीजों की मौत हो गई है.