ETV Bharat / state

दुकानों पर पॉलीथिन बेचने वाला युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, कई एरिया कंटेनमेंट घोषित - हरदा में नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला

हरदा में कोरोना वायरस का एक और मरीज मिला है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या चार हो गई है. हालांकि बाकि के तीन मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.

Youth who sell polythene at stores are corona positive
दुकानों पर पॉलीथिन बेचने वाला युवक कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 10:44 AM IST

हरदा। जिले में 43 दिनों बाद फिर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा ने श्रीधाम कॉलोनी सहित मां गुलाब सिटी, मंगल होम्स, जय शक्ति होम्स, साईं आर्य कॉलोनी, सिद्धि विनायक कॉलोनी और गिरजाशंकर नगर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. युवक दुकानों पर पॉलिथिन बेचने का काम करता था, जिसके चलते प्रशासन और भी सतर्कता से काम कर रहा है.

दरअसल कोरोना पॉजिटिव युवक को पिछले 8 दिनों से लगातार सर्दी-खांसी और जुकाम था, जिसके चलते रविवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसका सैंपल लेने के बाद उसे भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया था. जहां युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि युवक हरदा के बाजार की दुकानों पर पॉलिथीन बेचने का काम करता है. वहीं अब पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसकी हिस्ट्री निकाली जा रही है. प्रशासन ने युवक के परिजनों के सैंपल भी लिए हैं. बता दें कि उक्त युवक के पिता हरदा के एक बैंक में कार्यरत हैं.


बता दें कि इससे पहले लॉकडाउन के दौरान हरदा के भटपुरा निवासी एक युवक इंदौर से आया था, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसकी पत्नी और भाभी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाईं गईं थीं. इन तीनों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया, जहां से वे ठीक होगा वापस घर लौट गए. तीनों के बाद जिले में यह चौथा कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के संपर्क में आने वाले करीब आधा दर्जन लोगों की सूची तैयार कर उसकी हिस्ट्री खंगाल रहे हैं.

सीएमएचओ डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि हरदा की श्रीधाम कॉलोनी में रहने वाला एक युवक को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसे कोरोना संदिग्ध होने के चलते भोपाल रेफर किया गया था, जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है.

हरदा। जिले में 43 दिनों बाद फिर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद कलेक्टर अनुराग वर्मा ने श्रीधाम कॉलोनी सहित मां गुलाब सिटी, मंगल होम्स, जय शक्ति होम्स, साईं आर्य कॉलोनी, सिद्धि विनायक कॉलोनी और गिरजाशंकर नगर को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है. युवक दुकानों पर पॉलिथिन बेचने का काम करता था, जिसके चलते प्रशासन और भी सतर्कता से काम कर रहा है.

दरअसल कोरोना पॉजिटिव युवक को पिछले 8 दिनों से लगातार सर्दी-खांसी और जुकाम था, जिसके चलते रविवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उसका सैंपल लेने के बाद उसे भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया था. जहां युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बताया जा रहा है कि युवक हरदा के बाजार की दुकानों पर पॉलिथीन बेचने का काम करता है. वहीं अब पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसकी हिस्ट्री निकाली जा रही है. प्रशासन ने युवक के परिजनों के सैंपल भी लिए हैं. बता दें कि उक्त युवक के पिता हरदा के एक बैंक में कार्यरत हैं.


बता दें कि इससे पहले लॉकडाउन के दौरान हरदा के भटपुरा निवासी एक युवक इंदौर से आया था, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उसकी पत्नी और भाभी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाईं गईं थीं. इन तीनों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया, जहां से वे ठीक होगा वापस घर लौट गए. तीनों के बाद जिले में यह चौथा कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक के संपर्क में आने वाले करीब आधा दर्जन लोगों की सूची तैयार कर उसकी हिस्ट्री खंगाल रहे हैं.

सीएमएचओ डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि हरदा की श्रीधाम कॉलोनी में रहने वाला एक युवक को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसे कोरोना संदिग्ध होने के चलते भोपाल रेफर किया गया था, जहां उसकी रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.