हरदा। कलेक्टर जनसुनवाई में कांग्रेस पार्षद शहीद खान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर में बनने वाले मकानों के नक्शे के लिए हितग्राहियों से 500 रुपये वसूले जाने की शिकायत की. पार्षद का कहना है कि जियो टैगिंग के नाम पर शहर के हजारों हितग्राहियों से एक निजी कंपनी ने नक्शे के नाम पर 500 रुपए की वसूली की थी, लेकिन अब किसी भी हितग्राही से नक्शे के लिए राशि नहीं ली जा रही है.
उन्होंने कहा कि क्या नगर पालिका के खाते में उक्त राशि जमा हुई है या नहीं. उन्होंने नक्शे बनाने वालों और 500 रुपए वसूलने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की.
इस मामले में नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव का कहना है कि नगर पालिका ने शहर के किसी भी अधिकारी से नक्शे के नाम पर कोई राशि नहीं ली है. हितग्राहियों ने अपने प्लाट के आधार पर भवन निर्माण का नक्शा तैयार कराया है, उन्होंने पार्षद की शिकायत की जांच कराने की बात कही है.