ETV Bharat / state

'मिस्टर कोरोना' से बोले विधायक कमल पटेल, जल्दी छोड़ो दुनिया - हरदा

कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बीजेपी विधायक कमल पटेल ने अनोखा तरीका अपनाया है. जिसमें वे मिस्टर कोरोना से बात करते दिखाई दे रहे हैं और उसे जल्द ही दुनिया छोड़ने की अपील कर रहे हैं.

mla-kamal-patel-made-people-aware-corona-virus-in-harda
'मिस्टर कोरोना' दुनिया छोड़ो ना
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 9:20 PM IST

हरदा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई लोग अलग-अलग तरह से समाज को जागरुक कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरदा विधायक कमल पटेल ने भी अनोखे तरीके से अवेयरनेस फैलाने की पहल की है. जिसमें विधायक ने एक पुतले से बात की. जिसे कोरोना की शक्ल दी गई है. तस्वीरों में बीजेपी विधायक उस पुतले से बात करते दिखाई दे रहे हैं. जिसमें उन्होंने उससे जल्द ही दुनिया छोड़ने की अपील की है.

'मिस्टर कोरोना' दुनिया छोड़ो ना

बता दें इस पुतले की भूमिका एक कलाकर ने निभाई है. जिसका उद्देश्य लोगों तक इसके संक्रमण से बचने के उपाय और एहतियात बरतने का संदेश पहुंचाना है.

mla kamal patel made people aware corona virus in harda
कलाकार के साथ कमल पटेल

हरदा। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई लोग अलग-अलग तरह से समाज को जागरुक कर रहे हैं. इसी कड़ी में हरदा विधायक कमल पटेल ने भी अनोखे तरीके से अवेयरनेस फैलाने की पहल की है. जिसमें विधायक ने एक पुतले से बात की. जिसे कोरोना की शक्ल दी गई है. तस्वीरों में बीजेपी विधायक उस पुतले से बात करते दिखाई दे रहे हैं. जिसमें उन्होंने उससे जल्द ही दुनिया छोड़ने की अपील की है.

'मिस्टर कोरोना' दुनिया छोड़ो ना

बता दें इस पुतले की भूमिका एक कलाकर ने निभाई है. जिसका उद्देश्य लोगों तक इसके संक्रमण से बचने के उपाय और एहतियात बरतने का संदेश पहुंचाना है.

mla kamal patel made people aware corona virus in harda
कलाकार के साथ कमल पटेल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.