ETV Bharat / state

आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र होगा प्राचीन जोगा का किलाः उषा ठाकुर

एमपी के हरदा में पर्यटन मंत्री ने जिले का एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जीवनदायिनी नर्मदा नदी पर अष्टक पाठ किया. उन्होंने कहा कि प्राचीन जोगा का किला आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र के रूप में विकसित होगा.

उषा ठाकुर
उषा ठाकुर
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 3:53 PM IST

हरदाः पर्यटन की अनेक संभावनाओं को लेकर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को जनपद पहुंची. इस दौरान उन्होंने जीवनदायिनी नर्मदा नदी के नाभि स्थल पर मां नर्मदा की प्रतिमा स्थापित करने के साथ-साथ हंडिया स्थित गुरुद्वारे को भी पर्यटन स्थल के रूप में दीक्षित की जान की बात कही. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर शनिवार देर शाम हरदा जिले के वनग्राम जोगा पहुंचे. यहां उन्होंने मां नर्मदा की संध्या पूजन कर आरती की. इसके पश्चात नाव से उन्होंने ग्राम जोगा में बने किले का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य और नर्मदा नदी के चारों ओर घिरे इस प्राकृतिक जोगा के किले को सरकार के द्वारा भविष्य में आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र स्थापित किया जाएगा.

एक दिवसीय दौरे पर हरदा पहुंची पर्यटन मंत्री

नर्मदा अष्टक का पाठ किया
इस दौरान मंत्री कमल पटेल और उसे ठाकुर ने मंच पर नर्मदा अष्टक का पाठ किया. वहीं कृषि उपज मंडी में निकलने वाले बंपर ड्रॉ में खुले ट्रैक्टर की चाबी ग्राम मछली की किसान विनोद माझी को सौंपी. इस अवसर पर कलेक्टर संजय गुप्ता एसपी मनीष कुमार अग्रवाल सहित भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः पर्यटन मंत्री की खरी खरी: जान है तो जहान है, भगवान संग खेलें होली

जोगा में नर्मदा नदी की पूजा अर्चना के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही देश और विश्व से कोरना जैसी महामारी को दूर करने के लिए शंख बजाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यदि हम अपने घरों में रोजाना आध्यात्मिक पाठ करेंगे तो निश्चित ही कोरोना जैसी महामारी समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि यदि हम एक मिनट तक लगातार शंख बजाते हैं तो इससे हमारे फेफड़े मजबूत रहते हैं.

हरदाः पर्यटन की अनेक संभावनाओं को लेकर पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को जनपद पहुंची. इस दौरान उन्होंने जीवनदायिनी नर्मदा नदी के नाभि स्थल पर मां नर्मदा की प्रतिमा स्थापित करने के साथ-साथ हंडिया स्थित गुरुद्वारे को भी पर्यटन स्थल के रूप में दीक्षित की जान की बात कही. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर शनिवार देर शाम हरदा जिले के वनग्राम जोगा पहुंचे. यहां उन्होंने मां नर्मदा की संध्या पूजन कर आरती की. इसके पश्चात नाव से उन्होंने ग्राम जोगा में बने किले का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ठाकुर ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य और नर्मदा नदी के चारों ओर घिरे इस प्राकृतिक जोगा के किले को सरकार के द्वारा भविष्य में आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र स्थापित किया जाएगा.

एक दिवसीय दौरे पर हरदा पहुंची पर्यटन मंत्री

नर्मदा अष्टक का पाठ किया
इस दौरान मंत्री कमल पटेल और उसे ठाकुर ने मंच पर नर्मदा अष्टक का पाठ किया. वहीं कृषि उपज मंडी में निकलने वाले बंपर ड्रॉ में खुले ट्रैक्टर की चाबी ग्राम मछली की किसान विनोद माझी को सौंपी. इस अवसर पर कलेक्टर संजय गुप्ता एसपी मनीष कुमार अग्रवाल सहित भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंः पर्यटन मंत्री की खरी खरी: जान है तो जहान है, भगवान संग खेलें होली

जोगा में नर्मदा नदी की पूजा अर्चना के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने लोगों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. साथ ही देश और विश्व से कोरना जैसी महामारी को दूर करने के लिए शंख बजाया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यदि हम अपने घरों में रोजाना आध्यात्मिक पाठ करेंगे तो निश्चित ही कोरोना जैसी महामारी समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि यदि हम एक मिनट तक लगातार शंख बजाते हैं तो इससे हमारे फेफड़े मजबूत रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.