हरदा। जिले में कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा जिला अध्यक्ष अमर सिंह मीणा और सभी बीजेपी पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से क्षेत्र की समस्या को लेकर चर्चा की. मीडिया प्रभारी संतोष अग्रवाल ने बताया कि चर्चा के दौरान मंत्री कमल पटेल से आदिवासी भाइयों को पट्टे देने, 2.5 एकड़ तक के लघु कृषक के बिजली बिल माफ करने, जैसे अनेक जनहित के मुद्दों पर चर्चा की है. जिस पर उनके द्वारा सभी विषयों पर शीघ्र ही समाधान का आश्वासन दिया गया.
हरदा जिले में प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रशिक्षण पर जोर दिया जाएगा. जिससे कोई भी गरीब, असहाय न रहें. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने गृह जिले हरदा की विकास योजनाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा करते हुए कहा कि विकसित और समृद्धिशाली भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तेजी से पूरा करना है. किसानों की आय में वृद्धि हो इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. किसानों के कल्याण के लिए शुरू की गई संबल योजना में ढाई एकड़ तक के किसानों को शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे अधिकतम छोटे और सीमांत किसानों को योजना का लाभ मिल सके.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने आह्वान किया कि सभी जनप्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि गांव के प्रत्येक गरीब को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. पटेल ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हरदा जिले में कोई भी गरीब, असहाय न रहे. उन्होंने कहा कि जिले में हर जरूरतमंद को आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित हो. जिससे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में जिला प्रभावी भूमिका निभा सके.