धार। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने सोशल गतिविधियों पर कई पाबंदिया लगाई हैं, यह पाबंदिया शादी विवाह जैसे बड़े उत्सवों के लिए भी लागू हैं. इन पाबंदियों के बावजूद धार के आदिवासी बहुल क्षेत्र कुक्षी में एक शादी समारोह में सैंकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. शादी में बारातियों ने जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई और बिना मास्क के समारोह में शामिल देखे.
- दुल्हे पर केस दर्ज
कोरोना काल में इस प्रकार के समारोह और इसमें बरती गई अनियमितता की जानकारी जब प्रशासन को मिली तो इलाके के एसडीएम विवेक सिंह ने इसकी जांच कर दूल्हे, दूल्हे के पिता, गांव के चौकीदार, सरपंच, उपसरपंच और डीजे चालक पर महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. दरअसल, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिले में भी लॉकडाउन लगाया गया है और इस प्रकार के आयोजनों की अनुमति नहीं दी गई है.
हमीदिया से गायब रेमडेसिविर पर खुलासा, 6 इंजेक्शन दिल्ली में हुए इस्तेमाल
- सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
हालांकि इस शादी समारोह में इतनी भीड़ जमा होने का एक वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था, जिसके बाद ही प्रशासन ने इस पर कार्रवाई की थी. आदिवासी इलाके में आयोजित किए गए इस दो दिवसीय समारोह के बाद प्रशासन ने इलाके के लोगों को चेतावनी दी है कि कोराना काल में इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.