हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में कृषि उपज मंडी परिसर में मंडी कर्मचारियों ने मॉडल एक्ट लागू किए जाने के विरोध में धरना देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. मंडी कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रदेश की सभी मंडियों के अधिकारी और कर्मचारी 3 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिसके चलते मंडियों में नीलामी का कार्य बंद हो गया है.
दरअसल कर्मचारियों का कहना है कि मंडियों में मॉडल एक्ट लागू हो जाने से उनका लाभ नहीं होगा. हरदा जिले की सभी 6 मंडियों के कर्मचारियों ने शुक्रवार को भोपाल में जाकर धरना प्रदर्शन करते हुए मंडी एक्ट लागू किए जाने का विरोध किया है. इस दौरान भोपाल में मंडी कर्मचारियों के ऊपर पुलिस के द्वारा किए गए लाठीचार्ज को लेकर कर्मचारियों ने कड़ा एतराज जताया है
वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि मॉडल एक्ट को लेकर मंडी कर्मचारियों में भ्रम हो गया है. मंडियों में मॉडल एक्ट लागू हो जाने से किसी भी कर्मचारी का अहित नहीं होगा, उन्होंने कहा कि सरकार की प्रमुखता किसानों और व्यापारियों के बीच से बिचौलियों को समाप्त करना है. ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मॉडल एक्ट लागू होने से सरकारी मंडियां बंद नहीं होंगी और ना ही किसी कर्मचारी की पेंशन या अन्य कोई हित प्रभावित होंगे.