हरदा। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के दूसरे दिन नगर पालिक प्रशासन ने हरदा जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों को सेनिटाइजर किया है. नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन और सीएमओ ज्ञानेंद्र यादव ने नगर पालिका अमले के साथ मुख्य बाजार क्षेत्र जैसे घण्टाघर बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर दवा से छिड़काव किया.
कोरोना वायरस के फैलने से हर कोई चिंतित है. जिला प्रशासन पूरे तरह से सचेत है. यहीं वजह है कि नगर पालिका अमले द्वारा नगर के सभी वार्डो में दवा का छिड़काव किया गया, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो सकें.