- जबलपुर। नागपुर की बहुचर्चित भाजपा नेत्री सना खान मर्डर एवं हनीट्रैप मामला, नागपुर पुलिस ने सना खान के शव पर किया 1 लाख रुपए का इनाम घोषित.
- नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने की इनाम की घोषणा, सूचना देने वाले का नाम और जानकारी रखी जाएगी गुप्त, घटना के 28 दिन बीत जाने के बावजूद भी नागपुर पुलिस सना खान के शव को नहीं कर पाई बरामद.
- पिछले चार दिन से नागपुर पुलिस की 3 नई टीमें जबलपुर में कर रही हैं जांच, सना के शव के लिए नदी से 50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले हर गांव में चला रही सर्च ऑपरेशन.
- अब तक नागपुर पुलिस पूरे मामले में 5 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार, मामले में तेंदूखेड़ा विधायक संजू शर्मा से भी कर चुकी है पूछताछ.
- 2 अगस्त को जबलपुर स्थित फ्लैट में आरोपी पति पप्पू उर्फ अमित साहू ने पत्नी सना खान को उतारा था मौत के घाट, 50 लाख रुपये के लेनदेन के चलते जबलपुर पहुचीं थी पत्नी सना खान.
- पैसो के विबाद के चलते आरोपी पति अमित साहू ने की थी सना खान की हत्या, हत्या के बाद पत्नी सना की लाश को शहपुरा थाना क्षेत्र के हिरन नदी में फैंकना किया था कबूल.
Madhya Pradesh News: नागपुर की चर्चित BJP नेता सना खान मर्डर-हनीट्रैप मामले में पुलिस का बड़ा ऐलान, 1 लाख रुपए का इनाम घोषित - एमपी न्यूज
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 31, 2023, 12:41 PM IST
|Updated : Aug 31, 2023, 5:02 PM IST
16:58 August 31
15:06 August 31
सेवानिवृत कर्मचारियों को 4% महंगाई राहत के आदेश जारी
- भोपाल: सेवानिवृत कर्मचारियों को 4% महंगाई राहत के आदेश जारी
14:55 August 31
- सागर में महिला की घसीटकर पिटाई करने के मामले में प्रशासन आया हरकत में. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों को पहचान कर हुई गिरफ्तारी.
- प्रकरण में अब तक महिला के साथ मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
14:18 August 31
विपक्षी दलों के INDIA समूह पर सिंधिया का बड़ा बयान, CBI का इस्तेमाल करने वाले हाथ और गले मिल रहे
ग्वालियर। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का विपक्षी दलों के INDIA समूह पर बयान, "जिन लोगों के कभी दिल नहीं मिलते थे,आज वे लोग गले मिल रहे हैं". गठबंधन की बैठक पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया - जिनके सिद्धांत और मूल्य कभी नहीं मिलते थे, आज वह लोग हाथ मिला रहे हैं, गले मिल रहे है. जिन्होंने एक दूसरे पर केवल कटाक्ष ना किया हो, एक दूसरे के पीछे CBI लगाई हो, अब एक ही टेबल पर बैठ रहे हैं. इसके पीछे एक ही कारण है, सत्ता की भूख, कुर्सी का प्यार. लेकिन देश की जनता ने वह बार-बार कह दिया है उनका विश्वास और प्यार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है - ज्योतिरादित्य सिंधिया
14:13 August 31
ग्वालियर। अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंदीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक की. शहर के विकासकार्यों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक. एयरपोर्ट निर्माण, एलिवेटेड रोड़, चंबल वॉटर प्रोजेक्ट कार्यों को लेकर बैठक में हुई चर्चा.
BJP विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के पार्टी छोड़ने पर बोले सिंधिया...चुनाव के माहौल में आवागमन चलता रहता है..चुनाव के 2 महीने पहले त्यागपत्र देना उनकी मंशा बताता है. मध्यप्रदेश में इतिहास में परिवर्तन एक बार हुआ था,जब मेरी दादी मां ने डीपी मिश्रा की सरकार को सबक सिखाया था.
2020 में कांग्रेस की सरकार ने किसान, नौजवान, महिलाओं से वादाखिलाफी की थी, 15 महीनों की सरकार में भ्रष्टाचार का आलम था. एक साथ 6 कैबिनेट मंत्री ने सरकार से त्यागपत्र दिया था, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि चुनाव के 2-4 महीने पहले त्यागपत्र दिया जाता है? आज अगर कांग्रेस की सरकार होती तो ग्वालियर में एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, एक हज़ार बिस्तर का अस्पताल नही बन पाता.. लाडली बहना योजना शुरू नही हो पाती.. ये सब भाजपा ने किया है.
BJP की बैठक को लेकर कहा BJP पूर्ण रूप से चुनाव के लिए तैयार है, मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं. गडकरी जी, राजनाथ जी सभी उपस्थित होंगे, मध्यप्रदेश का इतिहास है कि हमने विकास और खुशहाली के लिए काम किया है.
12:47 August 31
एमपी में सितंबर महीने से बिजली का बिल जीरो आएगा, CM शिवराज का ऐलान गैस सिलेंडर 450 में मिलेगा
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा चुनावी ऐलान किया है. उन्होने कहा है कि सावन के महीने में बहनों को मिलने वाला गैस सिलेंडर 450 में मिलेगा और इसे केबिनेट ने मंजूरी दे दी है. आशा पर्यवेक्षक के सम्बंध में राशि बढ़ाने को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. रीवा में जवा नया अनुभाग बनाया गया है. कैबिनेट ने पश्चिम भोपाल बायपास के निर्माण को मंजूरी दी है और साथ ही रतलाम और छतरपुर में 2 नई नल जल योजनाओं की मंजूरी हुई है.
सीएम की सिलेंडर की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा और कहा कि जब देंगे तब बात करेंगे.. मुझे खुशी है कि मेरी मांग पर 450 सिलेंडर किया गया. अब सत्ता पक्ष की यह मजबूरी हो गई है इसलिए कर रहे हैं. कांग्रेस ने भी उनकी इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे प्रदेश के लोगों के साथ मजाक कहा है और साथ ही एक ट्वीट भी किया.
12:42 August 31
एमपी में बीजेपी को बड़ा झटका
-
बीजेपी विधायक ने किया 50% कमीशन सरकार को बेनक़ाब, शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर बीजेपी विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ने इस्तीफ़ा दिया।
— MP Congress (@INCMP) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शिवराज जी,
अब तो बीजेपी विधायक तक आपके 50% कमीशन राज को बेनक़ाब कर रहे हैं।
लूट, झूठ और भ्रष्टाचार,
ये है 50% कमीशन सरकार। pic.twitter.com/ytMay4CXrC
">बीजेपी विधायक ने किया 50% कमीशन सरकार को बेनक़ाब, शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर बीजेपी विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ने इस्तीफ़ा दिया।
— MP Congress (@INCMP) August 31, 2023
शिवराज जी,
अब तो बीजेपी विधायक तक आपके 50% कमीशन राज को बेनक़ाब कर रहे हैं।
लूट, झूठ और भ्रष्टाचार,
ये है 50% कमीशन सरकार। pic.twitter.com/ytMay4CXrCबीजेपी विधायक ने किया 50% कमीशन सरकार को बेनक़ाब, शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर बीजेपी विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ने इस्तीफ़ा दिया।
— MP Congress (@INCMP) August 31, 2023
शिवराज जी,
अब तो बीजेपी विधायक तक आपके 50% कमीशन राज को बेनक़ाब कर रहे हैं।
लूट, झूठ और भ्रष्टाचार,
ये है 50% कमीशन सरकार। pic.twitter.com/ytMay4CXrC
मध्य प्रदेश में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. राज्य के शिवपुरी-कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि रघुवंशी 2 सितंबर को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. उनके इस्तीफा देने और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर एमपी कांग्रेस के चीफ कमलनाथ का बयान आया है. उन्होने कहा कि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कांग्रेस जॉइन करने जब आएंगे तब देखा जाएगा. फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. आज सुबह ही कोलारस विधायक ने पार्टी को भेजे अपने पत्र में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी. रघुवंशी को पार्टी में सिंधिया समर्थक माना जाता है.
12:11 August 31
सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 4% महंगाई राहत के लिए आदेश जारी
इंदौर। वडोदरा से 800 किलोमीटर के सफर के बाद इंदौर पहुंचे मेट्रो ट्रेन के तीन कोच. सांसद लालवानी ने नारियल फोड़ कर किया कोच का पूजन.
16:58 August 31
- जबलपुर। नागपुर की बहुचर्चित भाजपा नेत्री सना खान मर्डर एवं हनीट्रैप मामला, नागपुर पुलिस ने सना खान के शव पर किया 1 लाख रुपए का इनाम घोषित.
- नागपुर पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार ने की इनाम की घोषणा, सूचना देने वाले का नाम और जानकारी रखी जाएगी गुप्त, घटना के 28 दिन बीत जाने के बावजूद भी नागपुर पुलिस सना खान के शव को नहीं कर पाई बरामद.
- पिछले चार दिन से नागपुर पुलिस की 3 नई टीमें जबलपुर में कर रही हैं जांच, सना के शव के लिए नदी से 50 किलोमीटर के दायरे में आने वाले हर गांव में चला रही सर्च ऑपरेशन.
- अब तक नागपुर पुलिस पूरे मामले में 5 लोगों को कर चुकी है गिरफ्तार, मामले में तेंदूखेड़ा विधायक संजू शर्मा से भी कर चुकी है पूछताछ.
- 2 अगस्त को जबलपुर स्थित फ्लैट में आरोपी पति पप्पू उर्फ अमित साहू ने पत्नी सना खान को उतारा था मौत के घाट, 50 लाख रुपये के लेनदेन के चलते जबलपुर पहुचीं थी पत्नी सना खान.
- पैसो के विबाद के चलते आरोपी पति अमित साहू ने की थी सना खान की हत्या, हत्या के बाद पत्नी सना की लाश को शहपुरा थाना क्षेत्र के हिरन नदी में फैंकना किया था कबूल.
15:06 August 31
सेवानिवृत कर्मचारियों को 4% महंगाई राहत के आदेश जारी
- भोपाल: सेवानिवृत कर्मचारियों को 4% महंगाई राहत के आदेश जारी
14:55 August 31
- सागर में महिला की घसीटकर पिटाई करने के मामले में प्रशासन आया हरकत में. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों को पहचान कर हुई गिरफ्तारी.
- प्रकरण में अब तक महिला के साथ मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
14:18 August 31
विपक्षी दलों के INDIA समूह पर सिंधिया का बड़ा बयान, CBI का इस्तेमाल करने वाले हाथ और गले मिल रहे
ग्वालियर। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का विपक्षी दलों के INDIA समूह पर बयान, "जिन लोगों के कभी दिल नहीं मिलते थे,आज वे लोग गले मिल रहे हैं". गठबंधन की बैठक पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया - जिनके सिद्धांत और मूल्य कभी नहीं मिलते थे, आज वह लोग हाथ मिला रहे हैं, गले मिल रहे है. जिन्होंने एक दूसरे पर केवल कटाक्ष ना किया हो, एक दूसरे के पीछे CBI लगाई हो, अब एक ही टेबल पर बैठ रहे हैं. इसके पीछे एक ही कारण है, सत्ता की भूख, कुर्सी का प्यार. लेकिन देश की जनता ने वह बार-बार कह दिया है उनका विश्वास और प्यार पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है - ज्योतिरादित्य सिंधिया
14:13 August 31
ग्वालियर। अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे केंदीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया. केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों के साथ बैठक की. शहर के विकासकार्यों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक. एयरपोर्ट निर्माण, एलिवेटेड रोड़, चंबल वॉटर प्रोजेक्ट कार्यों को लेकर बैठक में हुई चर्चा.
BJP विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के पार्टी छोड़ने पर बोले सिंधिया...चुनाव के माहौल में आवागमन चलता रहता है..चुनाव के 2 महीने पहले त्यागपत्र देना उनकी मंशा बताता है. मध्यप्रदेश में इतिहास में परिवर्तन एक बार हुआ था,जब मेरी दादी मां ने डीपी मिश्रा की सरकार को सबक सिखाया था.
2020 में कांग्रेस की सरकार ने किसान, नौजवान, महिलाओं से वादाखिलाफी की थी, 15 महीनों की सरकार में भ्रष्टाचार का आलम था. एक साथ 6 कैबिनेट मंत्री ने सरकार से त्यागपत्र दिया था, लेकिन आज हम देख रहे हैं कि चुनाव के 2-4 महीने पहले त्यागपत्र दिया जाता है? आज अगर कांग्रेस की सरकार होती तो ग्वालियर में एयरपोर्ट, एलिवेटेड रोड, एक हज़ार बिस्तर का अस्पताल नही बन पाता.. लाडली बहना योजना शुरू नही हो पाती.. ये सब भाजपा ने किया है.
BJP की बैठक को लेकर कहा BJP पूर्ण रूप से चुनाव के लिए तैयार है, मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं. गडकरी जी, राजनाथ जी सभी उपस्थित होंगे, मध्यप्रदेश का इतिहास है कि हमने विकास और खुशहाली के लिए काम किया है.
12:47 August 31
एमपी में सितंबर महीने से बिजली का बिल जीरो आएगा, CM शिवराज का ऐलान गैस सिलेंडर 450 में मिलेगा
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा चुनावी ऐलान किया है. उन्होने कहा है कि सावन के महीने में बहनों को मिलने वाला गैस सिलेंडर 450 में मिलेगा और इसे केबिनेट ने मंजूरी दे दी है. आशा पर्यवेक्षक के सम्बंध में राशि बढ़ाने को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. रीवा में जवा नया अनुभाग बनाया गया है. कैबिनेट ने पश्चिम भोपाल बायपास के निर्माण को मंजूरी दी है और साथ ही रतलाम और छतरपुर में 2 नई नल जल योजनाओं की मंजूरी हुई है.
सीएम की सिलेंडर की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तंज कसा और कहा कि जब देंगे तब बात करेंगे.. मुझे खुशी है कि मेरी मांग पर 450 सिलेंडर किया गया. अब सत्ता पक्ष की यह मजबूरी हो गई है इसलिए कर रहे हैं. कांग्रेस ने भी उनकी इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे प्रदेश के लोगों के साथ मजाक कहा है और साथ ही एक ट्वीट भी किया.
12:42 August 31
एमपी में बीजेपी को बड़ा झटका
-
बीजेपी विधायक ने किया 50% कमीशन सरकार को बेनक़ाब, शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर बीजेपी विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ने इस्तीफ़ा दिया।
— MP Congress (@INCMP) August 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शिवराज जी,
अब तो बीजेपी विधायक तक आपके 50% कमीशन राज को बेनक़ाब कर रहे हैं।
लूट, झूठ और भ्रष्टाचार,
ये है 50% कमीशन सरकार। pic.twitter.com/ytMay4CXrC
">बीजेपी विधायक ने किया 50% कमीशन सरकार को बेनक़ाब, शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर बीजेपी विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ने इस्तीफ़ा दिया।
— MP Congress (@INCMP) August 31, 2023
शिवराज जी,
अब तो बीजेपी विधायक तक आपके 50% कमीशन राज को बेनक़ाब कर रहे हैं।
लूट, झूठ और भ्रष्टाचार,
ये है 50% कमीशन सरकार। pic.twitter.com/ytMay4CXrCबीजेपी विधायक ने किया 50% कमीशन सरकार को बेनक़ाब, शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त होकर बीजेपी विधायक बीरेन्द्र रघुवंशी ने इस्तीफ़ा दिया।
— MP Congress (@INCMP) August 31, 2023
शिवराज जी,
अब तो बीजेपी विधायक तक आपके 50% कमीशन राज को बेनक़ाब कर रहे हैं।
लूट, झूठ और भ्रष्टाचार,
ये है 50% कमीशन सरकार। pic.twitter.com/ytMay4CXrC
मध्य प्रदेश में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है. राज्य के शिवपुरी-कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि रघुवंशी 2 सितंबर को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे. उनके इस्तीफा देने और कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर एमपी कांग्रेस के चीफ कमलनाथ का बयान आया है. उन्होने कहा कि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी कांग्रेस जॉइन करने जब आएंगे तब देखा जाएगा. फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है. आज सुबह ही कोलारस विधायक ने पार्टी को भेजे अपने पत्र में उपेक्षा का आरोप लगाते हुए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ दी. रघुवंशी को पार्टी में सिंधिया समर्थक माना जाता है.
12:11 August 31
सेवानिवृत कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 4% महंगाई राहत के लिए आदेश जारी
इंदौर। वडोदरा से 800 किलोमीटर के सफर के बाद इंदौर पहुंचे मेट्रो ट्रेन के तीन कोच. सांसद लालवानी ने नारियल फोड़ कर किया कोच का पूजन.