हरदा। दुनिया भर में कोविड-19 से लोग जंग लड़ रहे हैं, इस बीच कई ऐसे भी लोग हैं, जो लोगों को जागरुक करने के लिए तरह तरह के उपाय खोज कर लोगों को मनोरंजन कर रहे हैं. हदरा में एक ऐसे रंगकर्मी ने लोगों से कोविड-19 के बारे में कठपुतली के जरिए संवाद किया. यह संवाद लोगों को काफी पंसद भी आया. रंगकर्मी लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बारे में लोगों को जरुरी जानकारी दे रहा है. यह माध्यम कॉलोनी, मोहल्ले और सोसायटी के लोगों को काफी पंसद आ रहा है.
रंगकर्मी ने इस दौरान लोगों के क्षेत्र में जाकर उन्हें लॉकडाउन और कोविड-19 के बारे में जानकारी दी साथ ही स्थानीय लोगों से अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की.
रंगकर्मी सुरेंद्र चौहान ने बताया कि, उनकी सबसे पहली प्राथमिकता लोगों को कोविड-19 से जागरुक करना है. रंगकर्मी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो घरों में रहकर ही लॉकडाउन का पालन करें.