ETV Bharat / state

कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ, कृषि मंत्री ने खुद खोले तवा डैम के गेट - mp news

हरदा की कृषि उपज मंडी समिति परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया. इस मौके पर मंत्री पटेल के ने मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया.

Agricultural science fair inaugurated
कृषि विज्ञान मेले का हुआ शुभारंभ
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 7:39 PM IST

हरदा। जिले के कृषि उपज मंडी समिति परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया. इस मौके पर मंत्री पटेल के ने मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जैविक खेती खेती को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाले किसानों की भी तारिफ की. आयोजन के सीधे प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हरदा जिले के किसानों के खाते में ₹89 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा जिले के किसानों को मूंग की फसल के लिए सिंचाई के लिए और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए वह खुद मंगलवार शाम तवा डैम पर पहुंचकर तवा डैम के गेट खोले.

कृषि विज्ञान मेले का हुआ शुभारंभ
  • मंत्री कमल पटेल ने किसान विज्ञान पुरस्कार योजना के ड्रा खोले

आयोजन में मंत्री कमल पटेल ने किसान विज्ञान पुरस्कार योजना के ड्रा खोले. जिसमें मझली गांव के किसान विनोद को 35 HP का ट्रैक्टर पुरस्कार के रूप में मिला है. वहीं कई किसानों को अलग-अलग नाम भी इस ड्रा में मिले हैं. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. हरदा जिले के किसानों ने इस बात को लॉकडाउन के दौरान सिद्ध करके दिखाया है. जिसके लिए वे खुद होशंगाबाद जिले के तवानगर में बने तवा डैम से हरदा जिले के किसानों के लिए पानी छोड़ेंगे. जिससे कि किसान गर्मी के दिनों में मूंग की फसल प्रदेश और जिले की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे.

संसद से बड़ी कोई मंडी नहीं, यहीं बेचेंगे अपनी फसल : राकेश टिकैत

  • मूंग की फसल के लिए नहर में पानी छोड़ने का किया था फैसला

गौरतलब है, कि 6 मार्च को जिला पंचायत में बैठक हुई थी. जिसमें 23 मार्च से मूंग की फसल के लिए नहर में पानी छोड़ने का फैसला लिया गया था. जिसके चलते हरदा जिले में किसानों ने बड़ी संख्या में मूंग की फसल लगाने को लेकर तैयारियां पूरी कर दी. 55 दिन तक चलने वाली नहर से हरदा जिले के 35 हजार हेक्टेयर में किसानों मूंग की फसल की सिंचाई करेंगे. वर्तमान में किसानों ने 15 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में मूंग की बोनी की है. वहीं बीते साल हरदा जिले में किसानों ने 85 हजार हेक्टेयर में मूंग की फसल लगाकर कोरोना काल के दौरान प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान दिया था. इस वर्ष जिले में 1 लाख 25 हजार हेक्टेयर में किसानों से मूंग की फसल लगाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

हरदा। जिले के कृषि उपज मंडी समिति परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ. इसका शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने किया. इस मौके पर मंत्री पटेल के ने मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जैविक खेती खेती को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाले किसानों की भी तारिफ की. आयोजन के सीधे प्रसारण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हरदा जिले के किसानों के खाते में ₹89 करोड़ की राशि ट्रांसफर की. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा जिले के किसानों को मूंग की फसल के लिए सिंचाई के लिए और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए वह खुद मंगलवार शाम तवा डैम पर पहुंचकर तवा डैम के गेट खोले.

कृषि विज्ञान मेले का हुआ शुभारंभ
  • मंत्री कमल पटेल ने किसान विज्ञान पुरस्कार योजना के ड्रा खोले

आयोजन में मंत्री कमल पटेल ने किसान विज्ञान पुरस्कार योजना के ड्रा खोले. जिसमें मझली गांव के किसान विनोद को 35 HP का ट्रैक्टर पुरस्कार के रूप में मिला है. वहीं कई किसानों को अलग-अलग नाम भी इस ड्रा में मिले हैं. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. हरदा जिले के किसानों ने इस बात को लॉकडाउन के दौरान सिद्ध करके दिखाया है. जिसके लिए वे खुद होशंगाबाद जिले के तवानगर में बने तवा डैम से हरदा जिले के किसानों के लिए पानी छोड़ेंगे. जिससे कि किसान गर्मी के दिनों में मूंग की फसल प्रदेश और जिले की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे.

संसद से बड़ी कोई मंडी नहीं, यहीं बेचेंगे अपनी फसल : राकेश टिकैत

  • मूंग की फसल के लिए नहर में पानी छोड़ने का किया था फैसला

गौरतलब है, कि 6 मार्च को जिला पंचायत में बैठक हुई थी. जिसमें 23 मार्च से मूंग की फसल के लिए नहर में पानी छोड़ने का फैसला लिया गया था. जिसके चलते हरदा जिले में किसानों ने बड़ी संख्या में मूंग की फसल लगाने को लेकर तैयारियां पूरी कर दी. 55 दिन तक चलने वाली नहर से हरदा जिले के 35 हजार हेक्टेयर में किसानों मूंग की फसल की सिंचाई करेंगे. वर्तमान में किसानों ने 15 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में मूंग की बोनी की है. वहीं बीते साल हरदा जिले में किसानों ने 85 हजार हेक्टेयर में मूंग की फसल लगाकर कोरोना काल के दौरान प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान दिया था. इस वर्ष जिले में 1 लाख 25 हजार हेक्टेयर में किसानों से मूंग की फसल लगाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.