ETV Bharat / state

कमल पटेल पहुंचे गुरुद्वारा, गुरु गोविंद सिंह के हाथों से लिखी सनद के किए दर्शन - गुरू गोविंद सिंह प्रकाश पर्व

कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा के गुरुद्वारे पहुंचे. जहां उन्होंने गुरु गोविंद सिंह के हाथों से लिखी सनद के किए दर्शन किए.

kamal-patel-reached-gurdwara-in-harda
कमल पटेल
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 3:46 PM IST

हरदा। सिख समुदाय के दसवें गुरु गुरू गोविंद की जयंती प्रकाश पर्व पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के हंडिया गांव पहुंचे. जहां उन्होंने 350 साल पहले गुरु गोविंद सिंह के हाथों से लिखी सनद के दर्शन कर नर्मदा तट पर बने प्राचीन गुरुद्वारे में मत्था टेका. वहीं गुरु गोविंद सिंह की सनद को सालों से धरोहर के रूप में संभाल कर रखने वाले व्यास परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सनद के बारे में जानकारी ली.

गुरुद्वारा पहुंचे कमल पटेल

इस दौरान मंत्री पटेल ने हरदा जिले में नर्मदा नदी के नाभि स्थल के पास बसे हंडिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के हाथों से लिखी सनद हरदा में होना किसी धरोहर से कम नहीं है. सिख संत गुरु गोविंद सिंह का जन्म पोष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. उन्होंने 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी. उन्होंने अपना जीवन अन्याय,अधर्म,अत्याचार और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए गुजरा था.

Kamal Patel reached Gurdwara in Harda
सनद के किए दर्शन

भारत यात्रा के दौरान हंडिया रुके थे गुरु गोविंद सिंह

दरअसल,17 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में गुरु गोविंद सिंह भारत की यात्रा पर निकले थे. इस दौरान नांदेड़ जाते समय हंडिया रुके थे. हंडिया में रहने वाले व्यास परिवार ने उनकी सेवा की थी. जिस पर गुरु गोविंद सिहं ने यहां अपने हाथों से लिखी सनद में लिखा था, जो भी सिख समुदाय से जुड़ा व्यक्ति हंडिया से गुजरे वह सनद दर्शन कर व्यास परिवार के सदस्यों से जानकारी ली.

Kamal Patel reached Gurdwara in Harda
गुरुद्वारा पहुंचे कमल पटेल

हंडिया को पर्यटन स्थल बनाने की कही बात

सपत्नीक हंडिया के प्राचीन गुरद्वारे पहुंचकर मंत्री पटेल ने अरदास कर देश और दुनियाभर से कोरोना के खत्म होने की कामना कर मत्था टेका. साथ ही हंडिया को पर्यटन स्थल बनाने को पुरात्तव विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही.

हरदा। सिख समुदाय के दसवें गुरु गुरू गोविंद की जयंती प्रकाश पर्व पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के हंडिया गांव पहुंचे. जहां उन्होंने 350 साल पहले गुरु गोविंद सिंह के हाथों से लिखी सनद के दर्शन कर नर्मदा तट पर बने प्राचीन गुरुद्वारे में मत्था टेका. वहीं गुरु गोविंद सिंह की सनद को सालों से धरोहर के रूप में संभाल कर रखने वाले व्यास परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर सनद के बारे में जानकारी ली.

गुरुद्वारा पहुंचे कमल पटेल

इस दौरान मंत्री पटेल ने हरदा जिले में नर्मदा नदी के नाभि स्थल के पास बसे हंडिया को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह के हाथों से लिखी सनद हरदा में होना किसी धरोहर से कम नहीं है. सिख संत गुरु गोविंद सिंह का जन्म पोष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. उन्होंने 1699 में बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी. उन्होंने अपना जीवन अन्याय,अधर्म,अत्याचार और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए गुजरा था.

Kamal Patel reached Gurdwara in Harda
सनद के किए दर्शन

भारत यात्रा के दौरान हंडिया रुके थे गुरु गोविंद सिंह

दरअसल,17 वीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में गुरु गोविंद सिंह भारत की यात्रा पर निकले थे. इस दौरान नांदेड़ जाते समय हंडिया रुके थे. हंडिया में रहने वाले व्यास परिवार ने उनकी सेवा की थी. जिस पर गुरु गोविंद सिहं ने यहां अपने हाथों से लिखी सनद में लिखा था, जो भी सिख समुदाय से जुड़ा व्यक्ति हंडिया से गुजरे वह सनद दर्शन कर व्यास परिवार के सदस्यों से जानकारी ली.

Kamal Patel reached Gurdwara in Harda
गुरुद्वारा पहुंचे कमल पटेल

हंडिया को पर्यटन स्थल बनाने की कही बात

सपत्नीक हंडिया के प्राचीन गुरद्वारे पहुंचकर मंत्री पटेल ने अरदास कर देश और दुनियाभर से कोरोना के खत्म होने की कामना कर मत्था टेका. साथ ही हंडिया को पर्यटन स्थल बनाने को पुरात्तव विभाग के अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.