हरदा। देवास जिले के हाटपिपल्या पहुंचे पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक कमल पटेल ने कमलनाथ सरकार जमकर निशाना साधा. यहां उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के किसानों की कर्जमाफी को लेकर कमलनाथ सरकार पर लगाए गए वादाखिलाफी के आरोप को सही बताते हुए प्रदेश सरकार को धोखेबाज बताया. कमल पटेल ने कहा कि वह सरकार के खिलाफ कोर्ट जाएंगे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री दीपक जोशी से भी मुलाकात की.
विधायक कमल पटेल ने कहा कि सिंधिया ने वादाखिलाफी का जो आरोप सरकार पर लगाया है वह सही है. कर्जमाफी के नाम पर किसानों का 50 हजार का भी कर्ज माफ नहीं हुआ है. विधानसभा चुनाव में बेरोजगार युवाओ को भत्ता, स्वयं सहायता समूह का कर्जा माफ सहित 1 हजार रूपये पेंशन देने का वादा था वो भी पूरा नहीं किया गया.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में बाढ़ पीड़ितों को सहायता दी जाती थी लेकिन अब केवल आश्वासन दिये जाते हैं. मध्यप्रदेश में सिर्फ मुख्यमंत्री और मंत्रियो के बंगले का विकास हुआ है इसके अलावा कुछ नहीं हुआ.