हरदा। जीएसटी के कड़े प्रावधान और ई-कॉमर्स के विरोध में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आह्वान पर हरदा में भारत बंद सफल रहा. बंद के दौरान पहली बार जिले के सभी मेडिकल स्टोर्स भी बंद रहे. बता दें कि व्यापारी संगठनों ने शहर के सभी व्यापारियों से भारत बंद को समर्थन देने की अपील की थी. गलियों में भी ज्यादातर दुकानें सुबह से ही बंद नजर आई. शहर का मुख्य बाजार घंटाघर चौक पूरी तरह से बंद नजर आया.
जीएसटी के विरोध में मंडी को पूरी तरह से बंद रखा
कृषि उपज मंडी समिति में भी व्यापारियों ने जीएसटी के विरोध में मंडी को पूरी तरह से बंद रखा. बंद के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों को चाय, नाश्ता के लिए परेशान होना पड़ा. बस ओनर्स एसोसिएशन ने हड़ताल से दूर रहे. बस और ट्रांसपोर्ट सेवाएं जारी रहीं.
भारत बंद: भोपाल में भी दिख सकता है असर
कैट के जिला महामंत्री राजेश अग्रवाल ने बताया, व्यापारियों ने जीएसटी को लेकर सरकार का सहयोग किया है. जीएसटी में हो रहे परिवर्तन से व्यापारियों को खासी परेशानी हो रही है. ऑनलाइन व्यापार से उनका कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया है. जीएसटी के प्रावधानों में सुधार करने की मांग को लेकर वे बंद का समर्थन कर रहे हैं.