हरदा। हरदा में महारानी लक्ष्मीबाई खेल मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कलेक्टर एस विश्वनाथन ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चो के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई.
सिवनी में भी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
लखनादौन के उत्कृष्ट विद्यालय स्थित ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक योगेंद्र सिंह बाबा और जनपद पंचायत अध्यक्ष जलसो बाई उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सबसे पहले कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जलसो बाई ने ध्वजारोहण किया. ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया. कार्यक्रम के अंतिम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया. हांलाकि दो दिन से हो रही लगातार बारिश से ग्राउंड पर कीचड़ हो गया जिससे सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परेड की प्रस्तुति नहीं हो पाई.
शाजापुर में मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने ली परेड की सलामी
शाजापुर में स्टेडियम ग्राउंड पर जल संसाधन मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर पुलिस की विशेष पासिंग परेड निकाली गई. इस मौके पर कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत, एसपी पंकज श्रीवास्तव के साथ-साथ शहर के नागरिक भी उपस्थित रहे.