हरदा। आयकर विभाग टीम की टीम ने शहर के दो प्रतिष्ठानों में छापेमार कार्रवाई की है. यह कार्रवाई अलग अंदाज में की गई आयकर विभाग ने अपनी पहचान छुपाने के लिए नया तरीका अपनाया और वह एक शादी के पोस्टर लगी हुई गाड़ियों से पहुंचे. भोपाल, बैतूल, इटारसी और हरदा के करीब 40 अधिकारियों की टीम ने अग्रवाल ऑटो पार्ट्स और राजस्थान मशीनरी और उनके संबंधित प्रतिष्ठानों पर देर रात तक कार्रवाई की.
इन प्रतिष्ठानों पर टैक्स चोरी किए जाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद सुबह अलग अलग टीमों ने हरदा के रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित अग्रवाल ऑटो पार्ट्स अग्रवाल लुब्रिकेंट्स अग्रवाल मशीनरी, राजस्थान कृषि संस्थान एवं राजस्थान टायर्स पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने इन प्रतिष्ठानों के सभी ठिकानों पर बारीकी से जांच की जिसके बाद बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी होने के सबूत मिलने की सूचना मिली, वहीं बिना बिल के ऑटो पार्टस, कृषि यंत्र, पानी की मोटर और टायर बेचा गया है, जिसके बाद आयकर विभाग कार्रवाई करेगा.
आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर अल्पेश परमार ने बताया कि आयकर अधिनियम 133 ए के तहत कार्रवाई की है. हरदा के अग्रवाल ऑटो पार्ट्स एवं राजस्थान मशीनरी पर कार्रवाई जारी है, उन्होंन बताया कि प्राथमिक तौर पर लोगो को स्टाक में अंतर नजर आ रहा है चूंकि इन दोनों स्थानों पर इतनी बड़ी संख्या में स्टॉक मिलान के बाद ही स्पष्ट जानकारी दी जा सकेगी. वहीं दोनों ही प्रतिष्ठानों पर लाखों रुपए की कर चोरी सामने आने का अनुमान भी लागाया जा रहा है.