ETV Bharat / state

चरित्र शंका को लेकर पति ने पत्नी और बेटी को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - Harda news

जिले के सिराली थाना क्षेत्र में एक नृशंस हत्या का मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी और दो साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी. और दोनों शवों को जंगल में फेंक दिया.

Woman murdered in Sirali
सिराली में महिला की हत्या
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 8:01 AM IST

हरदा। जिले के सिराली इलाके में एक पिता ने अपनी पत्नी और 2 साल की बच्ची की हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया, महिला के पिता ने जब उसके पति से बात की तो उसने बेटी और पत्नी के लापता होने की बात कही, काफी तलाश के बाद महिला के पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की.

  • पति ही निकला पत्नी और बच्चे का कातिल

6 फरवरी को मृतिका के पिता किशन गोंड सिराली थाना पहुंचे और अपनी बेटी के साथ 2 साल की मासूम के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रितु उर्फ नीतू उम्र 26 वर्ष और रितु की बेटी रितिका उम्र करीब 2 वर्ष कुछ दिनों से लापता है. साथ ही महिला के पिता ने अपने जमाई गोलू उर्फ राम चरण पर शक जताया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

  • मृत महिला के बेटे ने किया मामले का खुलासा

पुलिस जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के पांच साल के बेटे से पूछताछ शुरू की, आरोपी के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने मकर सक्रांति के एक दिन पहले उनकी मम्मी को फावड़े से सिर पर हमला कर हत्या कर दी थी, इस वारदात के समय उसकी छोटी बहन जोर जोर से रोने लगी, तो उसके पिता ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बच्चे के बयान के बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया है.

  • चरित्र शंका को लेकर की हत्या

नीतू के पति के मुताबिक उसने अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर हत्या की है. उसका कहना है कि इस बात को लेकर रोजाना झगड़ा होता था. जिसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और इस दौरान जब उसकी दो साल की बेटी रोने लगी, तो उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृत महिला और 2 साल के मासूम का शव बरामद कर लिया है. फिलहाल पुरे मामले की जांच जारी है.

हरदा। जिले के सिराली इलाके में एक पिता ने अपनी पत्नी और 2 साल की बच्ची की हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया, महिला के पिता ने जब उसके पति से बात की तो उसने बेटी और पत्नी के लापता होने की बात कही, काफी तलाश के बाद महिला के पिता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की.

  • पति ही निकला पत्नी और बच्चे का कातिल

6 फरवरी को मृतिका के पिता किशन गोंड सिराली थाना पहुंचे और अपनी बेटी के साथ 2 साल की मासूम के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी रितु उर्फ नीतू उम्र 26 वर्ष और रितु की बेटी रितिका उम्र करीब 2 वर्ष कुछ दिनों से लापता है. साथ ही महिला के पिता ने अपने जमाई गोलू उर्फ राम चरण पर शक जताया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

  • मृत महिला के बेटे ने किया मामले का खुलासा

पुलिस जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के पांच साल के बेटे से पूछताछ शुरू की, आरोपी के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता ने मकर सक्रांति के एक दिन पहले उनकी मम्मी को फावड़े से सिर पर हमला कर हत्या कर दी थी, इस वारदात के समय उसकी छोटी बहन जोर जोर से रोने लगी, तो उसके पिता ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बच्चे के बयान के बाद आरोपी से सख्ती से पूछताछ की. तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया है.

  • चरित्र शंका को लेकर की हत्या

नीतू के पति के मुताबिक उसने अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर हत्या की है. उसका कहना है कि इस बात को लेकर रोजाना झगड़ा होता था. जिसके बाद आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और इस दौरान जब उसकी दो साल की बेटी रोने लगी, तो उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृत महिला और 2 साल के मासूम का शव बरामद कर लिया है. फिलहाल पुरे मामले की जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.