हरदा। शहर में नवदुर्गा बजरंग मंदिर समिति के ओर से आयोजित तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ. पहले दिन पुजारियों के मार्गदर्शन में सुबह 10 बजे विधि स्नान और हेमाद्रि संकल्प विधि से पूजन किया गया. इसके बाद पंडित विमल तिवारी और पंडित बलराम जोशी के निर्देशन में नव निर्मित भगवान शिव, गणेश, हनुमान, शीतला माता, भैरव बाबा और भीलट देव की नवीन मूर्तियों को जलाधिवास किया गया.अंत में मूर्तियों को अन्नाधिवास विधि से पूजन किया गया.
देर शाम नगर के प्रमुख मार्गों से माता रानी की जयकारों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें नन्हीं कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा की अगुवाई की. इस दौरान बैंड-बाजों की धुन पर श्रद्धालु जमकर थिरके. मंदिर समिति के द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.
शोभायात्रा में महाबली एकता अखाड़ा समिति के सदस्यों ने शानदार कला का प्रदर्शन किया. मंदिर समिति से जुड़े दिनेश किराड़े ने बताया कि सोमवार को हवन-पूजन के साथ पुष्पधिवास और शयनाधिवास का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मंदिर समिति से जुड़े मुकेश पराशर ने बताया कि 26 फरवरी को मंदिर में बनाए गए सभी पंडालों में भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी. उस दिन पूर्णाहुति, महाआरती और महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे.