ETV Bharat / state

तीन कमरों में लग रहा है हरदा का मॉडल कॉलेज, संसाधनों की कमी से छात्र परेशान - सुविधा

हरदा के मॉडल कालेज में छात्र संसाधनों की कमी से जूझ रहे हैं, कुल तीन कमरों में कॉलेज चलाया जा रहा है, जहां छात्र- छात्राओं को मूलभूत सुविधाओं के अभाव पढ़ाई करनी पड़ रही हैं.

तीन कमरों में लग रहा है हरदा का मॉडल कॉलेज
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 12:59 PM IST

हरदा। जिले के छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा बीते 4 सालों पहले मॉडल कालेज की सौगात तो दे दी गई, लेकिन आज भी यह मॉडल कालेज मूलभूत सुविधाओं के अभाव में संचालित किए जा रहे हैं.

तीन कमरों में लग रहा है हरदा का मॉडल कॉलेज


प्रशासन के द्वारा कालेज के लिए 45 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है, लेकिन आर्ट, कॉमर्स एवं साइंस संकाय की कक्षाएं 12 अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रही हैं. केंद्र सरकार के द्वारा मॉडल कॉलेज के लिए 12 करोड़ राशि मंजूरी की गई थी, जिनमें कॉलेज भवन, स्टाफ क्वाटर, खेल मैदान एवं लेव का निर्माण किया जाना था, लेकिन जमीन नहीं मिलने के चलते यह राशि लैप्स हो गई है.


कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के के तिवारी का कहना है कि, संसाधनों की कमी से बहुत परेशानी होती है. स्टाफ में 13 लोगों के लिए केवल 9 कुर्सियां हैं. यदि कोई गेस्ट आ जाता है, तो उस दौरान कुछ लोगों को खड़े रहना पड़ता है. वहीं चार कमरों में से एक कमरे में स्टाफ रूम और प्राचार्य कक्ष बनाया गया हैं. परिसर में बिजली और पीने की पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है.

हरदा। जिले के छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा बीते 4 सालों पहले मॉडल कालेज की सौगात तो दे दी गई, लेकिन आज भी यह मॉडल कालेज मूलभूत सुविधाओं के अभाव में संचालित किए जा रहे हैं.

तीन कमरों में लग रहा है हरदा का मॉडल कॉलेज


प्रशासन के द्वारा कालेज के लिए 45 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है, लेकिन आर्ट, कॉमर्स एवं साइंस संकाय की कक्षाएं 12 अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रही हैं. केंद्र सरकार के द्वारा मॉडल कॉलेज के लिए 12 करोड़ राशि मंजूरी की गई थी, जिनमें कॉलेज भवन, स्टाफ क्वाटर, खेल मैदान एवं लेव का निर्माण किया जाना था, लेकिन जमीन नहीं मिलने के चलते यह राशि लैप्स हो गई है.


कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के के तिवारी का कहना है कि, संसाधनों की कमी से बहुत परेशानी होती है. स्टाफ में 13 लोगों के लिए केवल 9 कुर्सियां हैं. यदि कोई गेस्ट आ जाता है, तो उस दौरान कुछ लोगों को खड़े रहना पड़ता है. वहीं चार कमरों में से एक कमरे में स्टाफ रूम और प्राचार्य कक्ष बनाया गया हैं. परिसर में बिजली और पीने की पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है.

Intro:हरदा जिले के छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के द्वारा बीते 4 सालों पहले मॉडल कालेज की सौगात तो दे दी गई है।लेकिन धरातल पर हरदा का यह मॉडल कालेज मूलभूत सुविधाओं के अभाव में संचालित हो रहा है।जिलाप्रशासन और जनप्रतिनिधियों के लिए कालेज कैम्पस के लिए 10 एकड़ भूमि अधिग्रहण करने में रुचि नही दिलाने के चलते कालेज महात्मा गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल के बगल की बिल्डिंग के चार कमरों में संचालित हो रहा है।प्रशासन के द्वारा कालेज के लिए 45 पदों की स्वीकृतिप्रदान की गई है।लेकिन यहां पर आर्ट,कामर्स एवं साइंस संकाय की कक्षाएं 12 अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रही है।


Body:केंद्र सरकार के द्वारा हरदा जिले के मॉडल कालेज के लिए 12 करोड़ की मंजूरी दी गई थी।जिनमें कॉलेज भवन,स्टाफ क्वाटर,खेल मैदान एवं लेव का निर्माण किया जाना था।लेकिन जमीन नही मिलने के लिए यह राशि लेप्स हो गई है।कालेज के सभी कार्यो के लिए उसे स्वामी विवेकानंद महाविधालय के अधीन काम करना पड़ रहा है।पहले साल तो स्थानीय प्रबंधन के द्वारा कालेज की कक्षाओं को जैसे तैसे संचालित कर लिया गया था।लेकिन अब प्रथम ओर द्वतीय साल के छात्रों को एक साथ पढ़ाने में खासी दिक्कतों का सामना करना होगा।यहां गत वर्ष 96 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया था।लेकिन इस साल संख्या बढ़कर 206 हो गई है।
बाईट- ,भगवानदास चौहान छात्र
बाईट- ,डॉ सी श्रीलता कुट्टी अतिथि शिक्षक


Conclusion:कालेज के प्रभारी प्राचार्य के के तिवारी का कहना है कि यहां पर परेशानियों का अंबार है।संसाधनों की कमी से बहुत परेशानी होती है।यहां पर स्टाप में 13 लोगो के लिए केवल 9 कुर्सियां है।यदि कोई गेस्ट आ जाते है उस दौरान कुछ लोगो को खड़े रहना पड़ता है।वही चार कमरों में से एक कमरे में स्टाफ रूम ओर प्राचार्य कक्ष बनाये गए है।यहां पर बिजलीं कनेक्शन भी पड़ोस के स्कूल से लिया गया है।यहां पर ना तो पीने के लिए पानी है और ना ही टॉयलेट।टॉयलेट के अभाव में छात्राओं ओर महिला शिक्षिकाओं को रोजाना परेशानी होती है।
बाईट- के के तिवारी
प्रभारी प्राचार्य मॉडल कालेज हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.