ETV Bharat / state

यहां 22 सालों से हो रहा निशुल्क सामूहिक तर्पण, पितरों की आत्मा की शांति के होती है विशेष पूजा

हरदा (Harda) जिले के गोसाई मंदिर (Gosai Mandir) में 22 सालों से श्राद्ध पक्ष (Shradh Paksha) के दौरान पितरों की आत्मा शांति के लिए निशुल्क सामूहिक तर्पण का कार्य किया जा रहा है.

निशुल्क सामूहिक तर्पण
निशुल्क सामूहिक तर्पण
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:13 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 5:31 PM IST

हरदा(Harda)। शहर के गोसाई मंदिर (Gosai Mandir) में बीते 22 सालों से लगातार श्राद्ध पक्ष (Shradh Paksha) के दौरान पितरों की आत्मा शांति और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर निशुल्क सामूहिक तर्पण का कार्य किया जा रहा है. श्राद्ध पक्ष के पूरे 15 दिनों तक ज्योतिषाचार्य एवं विद्वान पंडित विवेक मिश्र द्वारा विधि-विधान से मंदिर में निशुल्क तर्पण कराया जाता है. सबसे पहले साल 2000 में जब यह कार्य शुरू हुआ था, तब मात्र 30 लोग ही शामिल हुए थे. लेकिन अब 250 से अधिक लोग रोजाना सुबह आकर विधि-विधान से अपने पूर्वजों का तर्पण करते हैं.

निशुल्क सामूहिक तर्पण

लोगों में रहती थीं भ्रांतियां : पंडित

पंडित विवेक मिश्र बताते हैं कि तर्पण कार्य को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां हुआ करती थीं, जिसको लेकर आम लोगों द्वारा तर्पण कार्य नहीं कराया जाता था, लेकिन जब उन्हें तर्पण करने के विषय में बताया जाने लगा तो इस कार्य में कई लोग शामिल होने लगे. पंडित मिश्र ने कहा कि तर्पण कार्य करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है, साथ ही परिवार की खुशहाली और समृद्धि के द्वार भी खुल जाते हैं.

Pitru Paksha 2021: शीतल दास की बगिया घाट पर लोगों ने पूर्वजों के लिए किया तर्पण और श्राद्ध

250 से ज्यादा लोग तर्पण में होते हैं शामिल

गोसाई मंदिर में रोजाना 250 से अधिक लोग तर्पण कार्य में शामिल होते हैं. बीते 9 सालों से तर्पण कार्य में रोजाना शामिल होने वाले शिक्षक अनूप शर्मा का कहना है कि तर्पण करने से परिवार में सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है, इससे दिवंगत पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है.

हरदा(Harda)। शहर के गोसाई मंदिर (Gosai Mandir) में बीते 22 सालों से लगातार श्राद्ध पक्ष (Shradh Paksha) के दौरान पितरों की आत्मा शांति और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर निशुल्क सामूहिक तर्पण का कार्य किया जा रहा है. श्राद्ध पक्ष के पूरे 15 दिनों तक ज्योतिषाचार्य एवं विद्वान पंडित विवेक मिश्र द्वारा विधि-विधान से मंदिर में निशुल्क तर्पण कराया जाता है. सबसे पहले साल 2000 में जब यह कार्य शुरू हुआ था, तब मात्र 30 लोग ही शामिल हुए थे. लेकिन अब 250 से अधिक लोग रोजाना सुबह आकर विधि-विधान से अपने पूर्वजों का तर्पण करते हैं.

निशुल्क सामूहिक तर्पण

लोगों में रहती थीं भ्रांतियां : पंडित

पंडित विवेक मिश्र बताते हैं कि तर्पण कार्य को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां हुआ करती थीं, जिसको लेकर आम लोगों द्वारा तर्पण कार्य नहीं कराया जाता था, लेकिन जब उन्हें तर्पण करने के विषय में बताया जाने लगा तो इस कार्य में कई लोग शामिल होने लगे. पंडित मिश्र ने कहा कि तर्पण कार्य करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है, साथ ही परिवार की खुशहाली और समृद्धि के द्वार भी खुल जाते हैं.

Pitru Paksha 2021: शीतल दास की बगिया घाट पर लोगों ने पूर्वजों के लिए किया तर्पण और श्राद्ध

250 से ज्यादा लोग तर्पण में होते हैं शामिल

गोसाई मंदिर में रोजाना 250 से अधिक लोग तर्पण कार्य में शामिल होते हैं. बीते 9 सालों से तर्पण कार्य में रोजाना शामिल होने वाले शिक्षक अनूप शर्मा का कहना है कि तर्पण करने से परिवार में सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है, इससे दिवंगत पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है.

Last Updated : Sep 27, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.