हरदा। जिले की कृषि उपज मंडी के एक अधिकारी ने अपने फेसबुक आकाउंट पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट किया है. Harda Mandi employee made obscene facebook post) इस पोस्ट में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया है उससे महिलाए आहत हैं. सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली इस पोस्ट को लेकर महिलाओं ने एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. शिकायत मिलने के बाद मंडी अधिकारी सीपी भलावी को निलंबित कर दिया गया है.(Harda Mandi facebook Post) (Harda mandi employee suspended)
नारियों का अपमान: शहर के नागरिकों ने मंडी अधिकारी सीपी भलावी द्वारा की गई पोस्ट को लेकर कड़ी निंदा की है. अधिवक्ता प्रियंका दुबे ने पोस्ट को लेकर कहा है कि, यह पोस्ट समस्त नारियों का अपमान है. उन्होंने कहा कि जहां देश की राष्ट्रपति महिला और शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिक अध्यक्ष भी एक महिला है. ऐसे भी इस तरह की घृणित मानसिकता वाले लोगों के इस तरह के कृत्य को प्रशासन को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. इधर दुर्गा वाहिनी का कहना है कि, जिस महिला की फोटो शेयर कर यह पोस्ट की गई है. वह किसी की पत्नी भी है. इस तरह की पोस्ट से महिलाओं की निजता और गरिमा भंग होती है.
कमलनाथ के बयान से मैं बहुत आहत हूं, भारत की धरती पर नारियों का अपमान नहीं होगा बर्दाश्त: शिवराज
अधिकारी पर कार्रवाई: मामले को लेकर एसडीएम (SDM) और मंडी प्रशासक (market administrator) की मानें तो जैसे ही मामले की जानकारी लगी वैसे ही संबंधित मंडी अधिकीरी एवं सचिव को अपने कार्यालय बुलाया है. मामले में अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. मंडी में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ सीपी भलावी का कहना है कि, यह पोस्ट फेसबुक पर किसी ने डाली थी तो उन्होंने इसे अपनी प्रेमिका के फोटो के साथ शेयर कर दी है.(Harda Mandi employee facebook Post) (Harda Mandi employee obscene post On women)