ETV Bharat / state

हरदा: बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते 6 दिन बंद रहेगी मंडी में फसल खरीदी - harda mlc

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरदा मंडी प्रशासन द्वारा किसानों से 6 दिन तक फसल खरीद न करने का निर्णय लिया गया है. मंडी प्रशासन के द्वारा आगामी 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 6 दिनों के लिए मंडी में खरीदी न करने का फैसला लिया है.

Harda Mandi Administration
हरदा मंडी प्रशासन
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 6:38 PM IST

हरहा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरदा मंडी प्रशासन द्वारा किसानों से 6 दिन तक फसल खरीद न करने का निर्णय लिया गया है. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने मंडी प्रशासन को मंडी परिसर में फसल खरीदी न करने को लेकर निर्णय करने की अपील की थी. जिसके बाद मंडी प्रशासन के द्वारा आगामी 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 6 दिनों के लिए मंडी में खरीदी न करने का फैसला लिया है.

हरदा मंडी प्रशासन
  • पहले भी कोरोना को लेकर सजग मंडी परिषद

मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने सभी किसानों से इस अवधि के दौरान अपनी उपज मंडी परिसर में बिक्री के लिए नहीं लाने की अपील की है. गौरतलब है कि मंडी प्रशासन विक्रय केद्रों में किसानों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एसएमएस के माध्यम से किसानों को फसल बिक्री के लिए बुला रहा था. बावजूद इसके कई किसान बिना एसएमएस के अपनी उपज बेचने के लिए मंडी में आ रहे थे. मंडी में फसल बेचने के दौरान संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

भारत में कोरोना संकट : डॉक्टरों संग मौजूदा हालात की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी

  • मंडी अधीक्षक ने दी जानकारी

इस निर्णय को लेकर मंडी अधीक्षक राजेंद्र पारीक ने बताया कि मंडी में 20-25 अप्रैल तक व्यापारी के द्वारा खरीद नहीं की जाएगी, लेकिन मंडी परिसर में बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर खरीदी जारी रहेगी. उन्होंने सभी किसानों से इस अवधि के दौरान अपने उपज उपार्जन केंद्रों पर ही लाने की अपील की है.

हरहा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरदा मंडी प्रशासन द्वारा किसानों से 6 दिन तक फसल खरीद न करने का निर्णय लिया गया है. जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने मंडी प्रशासन को मंडी परिसर में फसल खरीदी न करने को लेकर निर्णय करने की अपील की थी. जिसके बाद मंडी प्रशासन के द्वारा आगामी 20 अप्रैल से 25 अप्रैल तक 6 दिनों के लिए मंडी में खरीदी न करने का फैसला लिया है.

हरदा मंडी प्रशासन
  • पहले भी कोरोना को लेकर सजग मंडी परिषद

मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने सभी किसानों से इस अवधि के दौरान अपनी उपज मंडी परिसर में बिक्री के लिए नहीं लाने की अपील की है. गौरतलब है कि मंडी प्रशासन विक्रय केद्रों में किसानों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए एसएमएस के माध्यम से किसानों को फसल बिक्री के लिए बुला रहा था. बावजूद इसके कई किसान बिना एसएमएस के अपनी उपज बेचने के लिए मंडी में आ रहे थे. मंडी में फसल बेचने के दौरान संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ने के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

भारत में कोरोना संकट : डॉक्टरों संग मौजूदा हालात की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी

  • मंडी अधीक्षक ने दी जानकारी

इस निर्णय को लेकर मंडी अधीक्षक राजेंद्र पारीक ने बताया कि मंडी में 20-25 अप्रैल तक व्यापारी के द्वारा खरीद नहीं की जाएगी, लेकिन मंडी परिसर में बनाए गए उपार्जन केंद्रों पर खरीदी जारी रहेगी. उन्होंने सभी किसानों से इस अवधि के दौरान अपने उपज उपार्जन केंद्रों पर ही लाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.