ETV Bharat / state

कृषि विभाग ने रैक पाइंट से लिया यूरिया का सैंपल, अब तक 111 जांच के लिए भेजे गए

हरदा जिले में कृषि विभाग अधिकारियों द्वारा रैक पाइंट पर जाकर चम्बल यूरिया का सैम्पल लिया गया. इसी तरह कृषि विभाग ने अलग-अलग दुकानों और सोसायटी से यूरिया के सैंपल लिए हैं. जिन्हें जांच के लिए भेजे गए हैं.

Harda Agriculture Department took sample of urea from rack point
कृषि विभाग ने रैक पाइंट से लिया यूरिया का सैम्पल
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 3:37 PM IST

हरदा। हरदा जिले में किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध कराने को लेकर कृषि विभाग के द्वारा सैंपलिग की कार्रवाई की जा रही है. विभाग ने अब तक अलग-अलग जगहों से 111 सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. जहां रविवार को जिले में पहली बार कृषि विभाग के अधिकारियों ने सीधे रैक पाइंट पर जाकर किसानों के लिए आई चम्बल यूरिया का सैम्पल लिया है.

harda-agriculture-department-took-sample-of-urea-from-rack-point
कृषि विभाग ने रैक पाइंट से लिया यूरिया का सैम्पल

कृषि विभाग के उपसंचालक एमपीएस चंद्रावत, सहायक संचालक अखिलेश पटेल ने रैक पाइंट पर यूरिया के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. दुकानों या सोसायटी से तो सैम्पल पूर्व में भी लिए जाते रहे है लेकिन सीधे रैक पाइंट से सैम्पल पहली बार ही लिए गए है. कृषि उपसंचालक एमपीएस चंद्रावत का कहना है कि निजी कार्य विक्रेताओं की दुकानों और सोसायटी के साथ-साथ रैक पॉइंट से भी सैंपल लेने का प्रावधान है. जिसके चलते आज रैक पॉइंट पर जाकर चंबल फर्टिलाइजर्स की यूरिया के सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में खाद की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है खाद की कहीं कोई कमी नहीं है.

harda-agriculture-department-took-sample-of-urea-from-rack-point
कृषि विभाग ने रैक पाइंट से लिया यूरिया का सैम्पल

जिले में करीब 1 लाख 90 हजार हेक्टेयर में गेहूं, चना की फसल लगाई जाती है. जिनमें 1 लाख 43 हजार हेक्टेयर में गेंहू की और शेष भाग में करीब 45 से 50 हजार हेक्टेयर में चने की उपज लगाई जाती है. कुल मांग 39 हजार मेट्रिक टन यूरिया के मुकाबले अब तक 22 हजार मेट्रिक टन यूरिया जिले में आ चुका है. रविवार सुबह लगी रैक में भी 26 सौ टन यूरिया आई है. जिसकी किसानों में सबसे अधिक डिमांड रहती है.

harda-agriculture-department-took-sample-of-urea-from-rack-point
कृषि विभाग ने रैक पाइंट से लिया यूरिया का सैम्पल

हरदा। हरदा जिले में किसानों को गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध कराने को लेकर कृषि विभाग के द्वारा सैंपलिग की कार्रवाई की जा रही है. विभाग ने अब तक अलग-अलग जगहों से 111 सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. जहां रविवार को जिले में पहली बार कृषि विभाग के अधिकारियों ने सीधे रैक पाइंट पर जाकर किसानों के लिए आई चम्बल यूरिया का सैम्पल लिया है.

harda-agriculture-department-took-sample-of-urea-from-rack-point
कृषि विभाग ने रैक पाइंट से लिया यूरिया का सैम्पल

कृषि विभाग के उपसंचालक एमपीएस चंद्रावत, सहायक संचालक अखिलेश पटेल ने रैक पाइंट पर यूरिया के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. दुकानों या सोसायटी से तो सैम्पल पूर्व में भी लिए जाते रहे है लेकिन सीधे रैक पाइंट से सैम्पल पहली बार ही लिए गए है. कृषि उपसंचालक एमपीएस चंद्रावत का कहना है कि निजी कार्य विक्रेताओं की दुकानों और सोसायटी के साथ-साथ रैक पॉइंट से भी सैंपल लेने का प्रावधान है. जिसके चलते आज रैक पॉइंट पर जाकर चंबल फर्टिलाइजर्स की यूरिया के सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में खाद की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है खाद की कहीं कोई कमी नहीं है.

harda-agriculture-department-took-sample-of-urea-from-rack-point
कृषि विभाग ने रैक पाइंट से लिया यूरिया का सैम्पल

जिले में करीब 1 लाख 90 हजार हेक्टेयर में गेहूं, चना की फसल लगाई जाती है. जिनमें 1 लाख 43 हजार हेक्टेयर में गेंहू की और शेष भाग में करीब 45 से 50 हजार हेक्टेयर में चने की उपज लगाई जाती है. कुल मांग 39 हजार मेट्रिक टन यूरिया के मुकाबले अब तक 22 हजार मेट्रिक टन यूरिया जिले में आ चुका है. रविवार सुबह लगी रैक में भी 26 सौ टन यूरिया आई है. जिसकी किसानों में सबसे अधिक डिमांड रहती है.

harda-agriculture-department-took-sample-of-urea-from-rack-point
कृषि विभाग ने रैक पाइंट से लिया यूरिया का सैम्पल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.