हरदा। जिले की खिरकिया नगर परिषद में एक अनोखा मामला सामने आया है. मामले में नगर परिषद के सीएमओ सहित अन्य 15 कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते से तकरीबन 11 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं. यह रुपये भारतीय स्टेट बैंक की खिरकिया शाखा से फर्जी हस्ताक्षर से निकाले गए हैं. इस मामले में नगर परिषद खिरकिया के सीएमओ की शिकायत पर छीपाबड़ पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पूरे मामले में नगर परिषद की स्थापना शाखा में पदस्थ डेलीवेसेज पर कार्यरत एक कर्मचारी पर शंका की जा रही है पुलिस ने हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. वहीं स्टेट बैंक का दावा है कि हमारे द्वारा सम्बंधित कर्मचारियों को ही राशि का भुगतान किया गया है. बहरहाल जो भी हो इस पूरे मामले में नगर परिषद के सीएमओ सहित अन्य निचले स्तर के कर्मचारियों के गाढ़े पसीने की कमाई पर किसी ने हाथ साफ कर दिया है. नगर परिषद के सीएमओ आत्माराम सावरे ने छीपाबड़ थाने में खुद के साथ और परिषद के अन्य कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते से फर्जी हस्ताक्षर से निकाली गई राशि की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
टीआई राजेश साहू ने नगर परिषद के कर्मचारियों से पूछताछ कर बैंक से भी सीसीटीवी फुटेज मांगे है. खिरकिया एसडीओपी राजेश सुल्या का कहना है कि मामले में हमारे द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है. उधर नगर परिषद की अध्यक्ष यशोदा पाटिल का कहना है कि उनको जैसे ही मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने खुद कर्मचारियों के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि मामले में जो भी लोग दोषी पाए जाते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.