हरदा। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित मरीजों को जिला अस्पताल के कोविड-19 सेंटर में भर्ती कर दिया गया है. कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद खेड़ीपुरा में कंटेनमेंट एरिया का क्षेत्र बढ़ाने और तीन नए कंटेनमेंट एरिया बनाने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
गुरुवार को 10 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें से 6 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं चार मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से एक मरीज ग्वाल नगर का रहने वाला है, जिसकी उम्र 25 साल है. जबकि एक युवक कुंज बिहारी कॉलोनी में रहने वाला है, जिसकी उम्र 40 साल है. तीसरा मामला खेड़ीपुरा से सामने आया है, मरीज की उम्र 25 साल है. इसके अलावा 37 साल की एक महिला बोहती कॉलोनी की रहने वाली है जो कोरोना की शिकार हुई है. इस तरह जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. गुरूवार को अन्नापुरा निवासी एक युवक और बस स्टैंड के पास रहने वाली एक युवती को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
जिले में अभी तक जांच के लिए भेजे गए 1335 सैंपल में से 1177 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. वहीं 158 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. अभी तक प्राप्त रिपोर्ट में से जिले में 30 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है, इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने जिले में 2 हजार 224 व्यक्तियों को ऐहतियात के तौर पर क्वारेंटाइन कर दिया है.