हरदा। केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा बनाए गए तीनों कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस सेवा दल के द्वारा पूरे प्रदेश में किसान संघर्ष यात्रा निकाली जा रही है. मध्यप्रदेश के साथ अलग-अलग स्थानों से 28 दिसंबर से शुरू हुई यह यात्रा रविवार को हरदा पहुंची. इस दौरान हरदा में कांग्रेसियों के द्वारा 100 से अधिक ट्रैक्टरों पर सवार होकर शहर में कृषि कानून के विरोध में विशाल रैली निकाली गई.
बिना नंबर वाले ट्रैक्टर पर विधायक
इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉक्टर आरके दोगने जिस ट्रैक्टर में सवार होकर रैली में शामिल हुए उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं था, डॉक्टर दोगने बिना नंबर के ट्रैक्टर से सवार होकर काले कानून का विरोध करते नजर आए.
अब होशंगाबाद के लिए रवाना होगी रैली
हरदा इंदौर रोड स्थित एक निजी होटल के पास से किसान संघर्ष यात्रा का हरदा में प्रवेश हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए, हरदा के नारायण टॉकीज चौक के पास स्थित मिश्रा पैलेस होटल पहुंची. जहां कांग्रेसियों के द्वारा कृषि कानून बनाए जाने से किसानों को होने वाले नुकसान को लेकर अपनी बात रखी गई. कांग्रेस पार्टी के द्वारा शुरू की गई है किसान संघर्ष यात्रा इंदौर होते हुए हरदा पहुंची है. इसके बाद यह यात्रा पड़ोसी जिले होशंगाबाद के सिवनी मालवा के लिए रवाना होगी.
ये भी पढ़े-एक्शन में भोपाल क्राइम ब्रांच: नोएडा पहुंचकर फर्जी कॉल सेंटर का किया खुलासा
रैली में शामिल कांग्रेसियों ने काले कानून को लेकर जमकर नारेबाजी की. वहीं भाजपा की केंद्र सरकार से इसे जल्द से जल्द वापस लेने की मांग की. रैली में शामिल कांग्रेस सेवादल के जिला प्रभारी अवध पांडे ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर किसानों को कृषि कानून के नुकसान बताने को लेकर यह यात्रा निकाली गई है. इसमें सेवादल के कार्यकर्ताओं के द्वारा किसानों के बीच जाकर उन्हें कृषि कानून से होने वाले नुकसान के विषय में जानकारी दी जा रही है. हरदा के पूर्व विधायक डोगरा ने कहा कि हरदा जिले में करीब 100 से अधिक ट्रैक्टर पर सवार होकर यात्रा निकाली गई है इसमें हमारे द्वारा कृषि कानून का विरोध किया गया है.