ETV Bharat / state

हरदाः पूर्व अध्यक्ष ने नगर पालिका की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बीजेपी पर साधा निशाना

author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:51 PM IST

हरदा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नगर पालिका की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष समेत बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

Press conference
प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरदा। नगर पालिका परिषद की कार्यशैली को लेकर कांग्रस ने कई संगीन आरोप लगाए हैं.कांग्रेस का आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन की रूचि जन सुविधा के बजाय शहर बेचने वाले हो अनावश्यक वस्तुओं को खरीदने में अधिक दिखाई दे रही है. जिसकी वजह से नगर पालिका की आर्थिक स्थिति दिनों-दिन बद से बदतर होती जा रही है. पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाए हैं.

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहन बिश्नोई ने आरोप लगाया कि बस स्टैंड के आस पास के भूखंडों के बिक्री की नीलामी की तैयारी नगर पालिका के द्वारा की जा रही है. जबकि पूर्व में भी नगरपालिका के द्वारा यहां पर प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन कांग्रेस के विरोध व टीएलसी के डायरेक्शन के कारण नगर पालिका को अपने कदम वापस खींचने पड़े थे. उनका कहना है कि यदि इस स्थान पर निर्माण कार्य होता है तो शहर में आने वाले सालों में बाढ़ का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाएगा. लिहाजा इस बात की जानकारी होने के बाद भी यहां के भूखंडों को भेजना समझ से परे है.

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले का आरोप है कि शहर के मुक्तिधाम के पास नगर पालिका के द्वारा फेंका जा रहा. जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने के साथ-साथ भूमिगत जल भी दूषित हो रहा है. उन्होंने नगरपालिका पर एनजीटी की गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप भी लगाया है.

इसके अलावा शहर के नागरिकों को लिए सबसे महत्वपूर्ण इंदौर बैतूल मार्ग पर एनएस के द्वारा पाइपलाइन हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन नगर पालिका के द्वारा आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर इस कार्य को कर पाने में असमर्थता जताई है. जबकि प्रदेश और देश में भाजपा शासित सरकार है और स्थानीय विधायक भी मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, बावजूद इसके शहर के लोगों की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत के लिए सरकार से राशि उपलब्ध ना करा पाना भी आश्चर्य की बात है.

हरदा। नगर पालिका परिषद की कार्यशैली को लेकर कांग्रस ने कई संगीन आरोप लगाए हैं.कांग्रेस का आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन की रूचि जन सुविधा के बजाय शहर बेचने वाले हो अनावश्यक वस्तुओं को खरीदने में अधिक दिखाई दे रही है. जिसकी वजह से नगर पालिका की आर्थिक स्थिति दिनों-दिन बद से बदतर होती जा रही है. पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले ने एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाए हैं.

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहन बिश्नोई ने आरोप लगाया कि बस स्टैंड के आस पास के भूखंडों के बिक्री की नीलामी की तैयारी नगर पालिका के द्वारा की जा रही है. जबकि पूर्व में भी नगरपालिका के द्वारा यहां पर प्रधानमंत्री आवास बनाए जाने का निर्णय लिया गया था. लेकिन कांग्रेस के विरोध व टीएलसी के डायरेक्शन के कारण नगर पालिका को अपने कदम वापस खींचने पड़े थे. उनका कहना है कि यदि इस स्थान पर निर्माण कार्य होता है तो शहर में आने वाले सालों में बाढ़ का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाएगा. लिहाजा इस बात की जानकारी होने के बाद भी यहां के भूखंडों को भेजना समझ से परे है.

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हेमंत टाले का आरोप है कि शहर के मुक्तिधाम के पास नगर पालिका के द्वारा फेंका जा रहा. जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने के साथ-साथ भूमिगत जल भी दूषित हो रहा है. उन्होंने नगरपालिका पर एनजीटी की गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप भी लगाया है.

इसके अलावा शहर के नागरिकों को लिए सबसे महत्वपूर्ण इंदौर बैतूल मार्ग पर एनएस के द्वारा पाइपलाइन हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन नगर पालिका के द्वारा आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर इस कार्य को कर पाने में असमर्थता जताई है. जबकि प्रदेश और देश में भाजपा शासित सरकार है और स्थानीय विधायक भी मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं, बावजूद इसके शहर के लोगों की सबसे महत्वपूर्ण जरूरत के लिए सरकार से राशि उपलब्ध ना करा पाना भी आश्चर्य की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.