हरदा। देवास जिले के व्यापारी ने हरदा जिले के किसानों के साथ करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी की है. खातेगांव तहसील के खोजा ट्रेडर्स के व्यापारी पवन खोजा और सुरेश खोजा द्वारा उपज खरीदकर भुगतान नहीं करने की शिकायत किसानों ने की हैं. व्यापारी ने हरदा जिले के किसानों से उनके घर जाकर उपज खरीदी थी. व्यापारी ने किसानों को भुगतान के एवज में चेक दिए थे जो अब बाउंस हो रहे हैं. पीड़ित किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर SDM से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानून के दुष्प्रभाव सामने आना शुरू हो गए हैं. खांतेगांव तहसील के एक अनाज व्यापारी ने नए कृषि कानून का हवाला देकर नवंबर महीने में हरदा जिले के करीब 30 किसानों से 3 करोड़ रुपए का चना और मूंग खरीदा लिया. लेकिन एक महीने बाद भी किसानों को उनकी उपज का भुगतान नहीं मिल पाया है. उपज का भुगतान करने के लिए व्यापारी ने किसानों को चेक भी दिया. लेकिन चेक बाउंस हो गया. बार-बार व्यापारी से बात करने के बाद भी किसानों को भुगतान नहीं मिलने पर किसानों ने एसडीएम के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. इसमें बताया गया है कि खातेगांव के खोजा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुरेश खोजा और पवन खोजा ने किसानों के घर-घर जाकर नवंबर महीने में उपज खरीदी लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया है.
व्यापारी ने किसानों से करीब तीन करोड़ का चना एवं मूंग खरीदा था. लेकिन अब व्यापारी भुगतान करने में लगातार आनाकानी कर रहा है. जिससे परेशान होकर वे प्रशासन के सामने गुहार लगाने पहुंचे.