ETV Bharat / state

हरदा: गेहूं क्रय केंद्र पर सुविधाओं का टोटा देख भड़के सहकारिता विभाग के अधिकारी, वेयरहाउस संचालन को लगाई फटकार

इंदौर रोड पर स्तिथि सिद्धि विनायक वेयर हाउस पर किसानों को मिल रही सुविधाओं का अभाव देकर सहकारिता विभाग के एआरसीएस अखिलेश चौहान वेयरहाउस संचालन पर भड़क गये. अखिलेश चौहान ने फटकार लगाते हुए किसानों के लिए पानी और छाव में बैठने के साथ तुलाई को समय से कराने की हिदायत दी.

author img

By

Published : Apr 11, 2019, 11:13 PM IST

वेयरहाउस संचालन को एआरसीएस की फटकार

हरदा। सिद्धी विनायक वेयर हाउस पर सोसायटी ओर वेयरहाउस संचालक द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं की कमी के चलते सहकारिता विभाग के एआरसीएस अखिलेश चौहान ने वेयरहाउस संचालन को जमकर फटकार लगाई. अखिलेश चौहान ने फटकार लगाते हुए किसानों के लिए पानी और छाव में बैठने के साथ तुलाई को समय से कराने की हिदायत दी.

वेयरहाउस संचालन को एआरसीएस की फटकार

इंदौर रोड पर स्तिथि सिद्धि विनायक वेयर हाउस पर किसानों की फसल के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो सोसायटी के खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन यहां पर ना तो किसानों के लिए छाव की व्यवस्था की गई है और ना ही पार्याप्त पीने के पानी की, जिस केन में पानी था वो भी गंदा, वहीं किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है.
मामले की सूचना मिलते ही सहकारिता, खाद्य और वेयर हाउसिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान सहकारिता विभाग के एआरसीएस अखिलेश चौहान ने किसानों के सामने ही वेयरहाउस संचालन को जमकर फटकार लगाई.

हरदा। सिद्धी विनायक वेयर हाउस पर सोसायटी ओर वेयरहाउस संचालक द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं की कमी के चलते सहकारिता विभाग के एआरसीएस अखिलेश चौहान ने वेयरहाउस संचालन को जमकर फटकार लगाई. अखिलेश चौहान ने फटकार लगाते हुए किसानों के लिए पानी और छाव में बैठने के साथ तुलाई को समय से कराने की हिदायत दी.

वेयरहाउस संचालन को एआरसीएस की फटकार

इंदौर रोड पर स्तिथि सिद्धि विनायक वेयर हाउस पर किसानों की फसल के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो सोसायटी के खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन यहां पर ना तो किसानों के लिए छाव की व्यवस्था की गई है और ना ही पार्याप्त पीने के पानी की, जिस केन में पानी था वो भी गंदा, वहीं किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है.
मामले की सूचना मिलते ही सहकारिता, खाद्य और वेयर हाउसिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान सहकारिता विभाग के एआरसीएस अखिलेश चौहान ने किसानों के सामने ही वेयरहाउस संचालन को जमकर फटकार लगाई.

Intro:हरदा के इंदौर रोड पर स्तिथि सिद्धि विनायक वेयर हाउस पर किसानों की फसल के लिए जिला प्रशासन द्वारा दो सोसायटी के खरीदी केंद्र बनाए गए हैं।लेकिन यहां पर ना तो किसानों के लिए छाव की व्यवस्था की गई है और ना ही पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।वही किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ख़ास इंतजार भी करना पड़ा था।जिसके चलते किसानों ने विरोध स्वरूप वेयरहाउस के सामने ही दाल बाटी के भोजन को बना कर खाया।उधर मामले की सूचना मिलते ही सहकारिता ,खाद्य एवं वेयर हाउसिंग विभाग के अधिकारी मौके पर पहुचे।इस दौरान सहकारिता विभाग के एआरसीएस अखिलेश चौहान ने किसानों के सामने ही वेयरहाउस संचालन को जमकर फटकार लगाई।


Body:सिद्धि विनायक वेयरहाउस पर किसानों को सुबह से धूप में खड़े होकर अपनी ट्राली के नंम्बर के आने का इंतजार करना पड़ रहा था।वही पीने के पानी की भी पर्याप्त व्यवस्था नही थी।जिस केन में पानी था वह भी गन्दा था।गत दिवस भी यहां पर किसानों की उपज के तौल में अंतर आने पर नापतौल विभाग के निरीक्षक ने वेयर हाउस के तौल काटे को सील कर दिया था।साथ ही आगामी 36 घण्टों के भीतर विभाग से जांच कराने के बाद ही तौल शुरू करने के निर्देश दिए गए थे।


Conclusion:सिद्धि विनायक वेयर हाउस पर पहुचे अधिकारियों को यहा पर शासन के द्वारा किसानों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का अभाव नजर आया।जिसको लेकर एआरसीएस अखिलेश चौहान ने सोसायटी ओर वेयरहाउस संचालक को फटकार लगाते हुए किसानों के लिए पानी एवं छाव में बैठने के साथ साथ तुलाई समय से ओर शासन के निर्देशानुसार कराए जाने की भी हिदायत दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.