हरदा। टिमरनी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी करताना में BJP किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर रिणवा के साथ कई किसानों ने कांग्रेस के खिलाफ शिकायत करते हुए धारा 420 के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. BJP किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर रिणवा और किसानों ने साल 2018 में हुए प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा आम सभा के भाषण और लिखित चुनावी घोषणा पत्र में सरकार बनने पर 10 दिन के अंदर किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करने का वचन देकर कर्जा माफ नहीं करने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.
किसानों का आरोप है कि कांग्रेस ने वोट प्राप्त करके सरकार बनाने के बाद अपने वचन के मुताबिक किसानों का कर्ज माफ न करते हुए किसानों के साथ धोखाधड़ी की है, जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर धारा 420 ,120 बी 406, 409, 411 का अपराध दर्ज होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज के 'हाथ को साफ करने' वाले ट्वीट पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, चुनाव आयोग में दर्ज की शिकायत
किसानों ने करताना चौकी प्रभारी को एक लिखित आवेदन देकर FIR दर्ज करने की मांग की हैं. किसानों का आरोप है कि सरकार बनाने के बाद सभी किसानों का कर्ज माफ न करके षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी कर के सहकारी संस्थाओं से संबंधित किसानों का कर्ज समिति के अंश पूंजी में से करके अमानत में खमानत करने का कोशिश की गई है. इसके लिए मध्यप्रदेश के सहकारिता आयुक्त एवं पंजीयन सहकारी संस्था मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक/ साख/ ए .पी./2019/573 भोपाल दिनांक 20/02/19 के मुताबिक सहकारी समिति के प्रशासक ने प्रस्ताव और ठहराव करके सहकारी आयुक्त को दिया है, जो अवैधानिक है.
![FIR against Rahul Gandhi and Kamal Nath](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8954232_thumbn.jpg)
किसानों का कहना है कि उनसे कहा गया था कि दो साल से ज्यादा APA / डिफाल्टर का दो लाख रुपए का 50 फिसदी सहकारी संस्थाएं वहन करेंगी, जो किसानों की जमा पूंजी से ऋण माफ होंगे. यह हम किसानों की अंश पूंजी में अमानत में खमानत करने की मंशा से किया गया कृत्य है, जो दंडनीय है. किसानों ने बताया कि यही कारण है कि आज हम किसानों ने करताना पुलिस चौकी में राहुल गांधी और कमलनाथ के खिलाफ आवेदन देकर FIR दर्ज करवाने कि मांग की है.