ETV Bharat / state

'सिकंदर' की अर्थी लिए गांव-गांव घूम रहा किसान, कर रहा ये अपील

जिले का एक किसान गांव-गांव जाकर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुक कर रहा है. वह अपने साथ सिकंदर की प्रतीकात्मक अर्थी से लोगों को संदेश देता है.

भष्टाचार के खिलाफ किसान कर रहा लोगों को जागरुक
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:34 PM IST

हरदा। कुछ बदलने का जुनून और जज्बा लिए एक किसान गांव-गांव जाता है. साथ में विश्व विजेता सिंकदर की अर्थी दिखाकर समाज को खाली हाथ जाने का संदेश देता है. ऐसा ही मामला सामने आया है, जिले के ग्राम देवतालाब का जहां एक किसान सुबह से गांव-गांव जाकर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करता है.

भष्टाचार के खिलाफ किसान कर रहा लोगों को जागरुक
सेवाराम बिछानिया नाम के किसान जोकि देवतालाब ग्राम के रहने वाले हैं. जहां से वह सुबह ही अपनी मोटर साइकिल में सिकंदर की अर्थी के प्रतीकात्मक पुतले को लेकर गांव-गांव जाते हैं. जहां वह लोगों को पुलते से संदेश देते हैं कि विश्व विजेता होकर भी सिकंदर आखिरी समय दुनिया से कुछ नहीं ले गया. वैसे ही सभी को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए. सभी को संकल्प लेना चाहिए कि न किसी को रिश्वत देनी है न किसी से रिश्वत लेनी है.
जिले के 572 गांवों में भ्रष्टाचार के खिलाफ संकल्प लिए सेवाराम रोज लोगों से एक रुपए लेकर उन्हें इस मुहिम से जुड़ने का संकल्प दिलाते हैं. ग्रामीण बड़ी संख्या में सेवाराम की इस मुहिम से जुड़ते हैं.

हरदा। कुछ बदलने का जुनून और जज्बा लिए एक किसान गांव-गांव जाता है. साथ में विश्व विजेता सिंकदर की अर्थी दिखाकर समाज को खाली हाथ जाने का संदेश देता है. ऐसा ही मामला सामने आया है, जिले के ग्राम देवतालाब का जहां एक किसान सुबह से गांव-गांव जाकर लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक करता है.

भष्टाचार के खिलाफ किसान कर रहा लोगों को जागरुक
सेवाराम बिछानिया नाम के किसान जोकि देवतालाब ग्राम के रहने वाले हैं. जहां से वह सुबह ही अपनी मोटर साइकिल में सिकंदर की अर्थी के प्रतीकात्मक पुतले को लेकर गांव-गांव जाते हैं. जहां वह लोगों को पुलते से संदेश देते हैं कि विश्व विजेता होकर भी सिकंदर आखिरी समय दुनिया से कुछ नहीं ले गया. वैसे ही सभी को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए. सभी को संकल्प लेना चाहिए कि न किसी को रिश्वत देनी है न किसी से रिश्वत लेनी है.
जिले के 572 गांवों में भ्रष्टाचार के खिलाफ संकल्प लिए सेवाराम रोज लोगों से एक रुपए लेकर उन्हें इस मुहिम से जुड़ने का संकल्प दिलाते हैं. ग्रामीण बड़ी संख्या में सेवाराम की इस मुहिम से जुड़ते हैं.
Intro:हरदा जिले के ग्राम देवतलाव में रहने वाले एक किसान के द्वारा भ्रष्टाचार मिटाने के लिए एक नई मुहिम की शुरुआत की गई है।जो जिले के सभी 572 गांवों में पहुँचकर ग्रामीणों से भ्रष्टाचार को समाप्त करने की अपील कर इस मुहिम में जुड़ने की अपील कर रहे है।जिसका समर्थन ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है।अपनी मोटरसाइकिल के पीछे ट्राली में विश्व विजेता सिकंदर के प्रतीकात्मक पुतले की अर्थी रूपी आकर में बनी इस दृश्य के माध्यम से वह समाज के बीच यह बात रख रहे है कि जब पूरी दुनिया को लूटने वाला सिकंदर भी खाली हाथ आया था और हाथ फैलाये ही खाली हाथ गया था फिर भ्रष्टाचार किस बात और किसके लिए किया जा रहा है।उन्होंने इस मुहिम से जुड़ने के लिए भारत सार संसार मंथन नाकाम संगठन बनाकर प्रति व्यक्ति से एक रुपये सदस्यता शुक्ल लेकर भ्रष्टाचार नही करने और किसी भी अधिकारी को रिश्वत देकर काम नही कराने का संकल्प दिलाया जा रहा है


Body:उधर ग्राम देवतलाव के राम जानकी मंदिर से हर रोज सुबह दर्शनों के बाद किसान सेवकराम अपनी मोटरसाइकिल को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की ओर निकल पड़ते है।ग्रामीणों की माने तो यह एक अच्छी मुहिम है जिसको लेकर पूरे गांव के लोगो के द्वारा किसान सेवकराम बछानिया को सहयोग किया जा रहा है।उनका कहना है कि इस मुहिम से लोगो मे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जागरूकता आएगी।इस मुहिम की शुरुआत ग्राम देवतलाव से की गई है।यहां सभी ग्रामीणों ने किसी भी कार्य के लिए अब से किसी भी अधिकारी को रिश्वत नही देने की भी ठान ली है।फिर भी यदि किसी के द्वारा रिश्वत मांगी जाती है तो उसकी शिकायत लोकायुक्त से की जाएगी।
बाईट-प्रेम जलवाड़ा,ग्रामीण
बाईट- राजेन्द्र पटेल,ग्रामीण


Conclusion:भ्रष्टाचार को मिटाने निकले किसान सेवकराम का कहना कि जब दुनिया को लूटने वाले सिकन्दर को खाली हाथ जाना पड़ा है तो फिर क्यो रिश्वत लेकर काम किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि वो गांव गांव जाकर लोगो को जागरूक कर रहे है।साथ ही हरदा जिले को भ्रष्टाचार से मुक्त करने का संकल्प लेकर लोगो के बीच अपनी बात रख रहे है।
बाईट-सेवकराम बछानीया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.